पीएफटीआई द्वारा “मिस्टर एंड मिस कलर्स ऑफ़ इंडिया”मॉडलिंग शो कांटेस्ट और नाटक”अजी सुनती हो”का मंचन

0
32

राजू बोहरा

नई दिल्ली: पदर्पण फिल्म्स एंड थियेटर इंस्टीटयूट द्वारा मुक्तधारा सभागृह में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी जिसमे पदर्पण इंस्टिट्यूट के कलाकारों ने अपने अपने क्षेत्र में अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें एक्टिंग, डांस, मॉडलिंग आदि का प्रदर्शन किया| कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गयी| गणेश वंदना उपरांत प्रभात कुमार मिश्रा द्वारा लिखित व निर्देशक नाटक “अजी सुनती हो” का मंचन किया गया जो कि हास्य रस पे आधारित था यह नाटक पति – पत्नी के पारिवारिक रिश्ते की नोक – झोक को दर्शाता है| नाटक उपरांत “मिस्टर एंड मिस कलर्स ऑफ़ इंडिया”  मॉडलिंग शो कांटेस्ट आयोजित किया गया, जिसका निर्देशन मौसम चौधरी ने किया, शो के विजेता को 51000/- धनराशि, मोमेंटो व प्रमाण – पत्र देकर सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में जज़ की भुमिका राज मदान, अनूप थापा, अजय शास्त्री व सोनिया मदान ने अदा की। पदार्पण डांस फैकल्टी द्वारा एक सुन्दर डांस की प्रस्तुति की गयी, इस कार्यक्रम में पदर्पण फिल्म्स एंड थियेटर इंस्टीटयूट द्वारा निर्माणाधीन टीवी सीरियल  “टिकेट टू बॉलीवुड” की लांचिंग भी की गयी जिसका निर्देशन अनूप थापा एवं सहनिर्देशन भूपेन्द्र तितरा द्वारा किया गया| पीएफटीआई के विद्यार्थी कुंदन सिंह द्वारा लिखित व निर्देशित शॉर्ट फिल्म “वाह साली जिन्दगी” की भी लांचिंग की गयी| पीएफटीआई के निदेशक दीपक भरद्वाज का कहना है कि हमारा काम सिर्फ कलाकारों को निखारना होता है बाकी तो कलाकारों की खुद की मेहनत और लगन होती है क्योंकि कलाकार हर इंसान के नादर होता है उसे सिर्फ बाहर निकलने की जरुरत है इस कार्यक्रम का मंच संचालन आकांक्षा सिंह द्वारा किया गया| इस आयोजन मे पदर्पण फिल्म्स एंड थिएटर इंस्टिट्यूट के अमनदीप, अभिषेक, अजय, आकाश, आयेशा खान, चिराग, धर्मेंद्र, हरी ओम, हीना मेहता, इंदरपाल कौर, कृश, कुंदन, मंजू, मोहममद शाकिर, मोहित तोमर, मुदित, मुस्कान चावला, नितिन, परवीन, पूजा रावत, पूजा शर्मा, प्रांजल, राघव, राहुल सिंह, रितिका, सचिन चौहान, साक्षी शर्मा, शक्ति, संदीप, संजना, शुभम भाटिया, सूरज, सुमित, तुषार गन्धर्व, उदित, विजय, विपुल, विवेक, आकांक्षा ने भाग लिया |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here