
अभिनेत्री साम्युक्ता मेनन ने विजयवाड़ा में ‘कोलर्स हेल्थकेयर 2.0’ का उद्घाटन किया
अमरनाथ,विजयवाड़ा: प्रतिष्ठित हेल्थकेयर ब्रांड कोलर्स हेल्थकेयर ने विजयवाड़ा में अपनी उपस्थिति का विस्तार करते हुए एक नया शाखा केंद्र शुरू किया है। श्रीनिवासनगर बैंक कॉलोनी में स्थित इस नवीनतम केंद्र कोलर्स हेल्थकेयर 2.0 का उद्घाटन लोकप्रिय अभिनेत्री साम्युक्ता मेनन ने किया। उन्होंने स्वयं केंद्र की आधुनिक सुविधाओं का अवलोकन किया और प्रबंधन की सराहना की।
इस अवसर पर साम्युक्ता मेनन ने कहा –
“हर कोई सुंदर दिखना और स्वस्थ रहना चाहता है। यह दूसरों की नकल करने की बात नहीं है, बल्कि अपने स्टाइल में आत्मविश्वासी रहने की बात है। मैं कोलर्स हेल्थकेयर प्रबंधन को उन्नत तकनीक के साथ गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए बधाई देती हूँ। मेरी सच्ची कामना है कि हर कोई स्वस्थ और सुंदर रहे। यह बहुत ही सुखद है कि विजयवाड़ा के लोगों को अब ऐसी भरोसेमंद और उत्कृष्ट सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।”
कोलर्स हेल्थकेयर के कार्यकारी निदेशक वेंकट शिवाजी कून ने कहा –
“2004 में स्थापित कोलर्स हेल्थकेयर ने अब तक हजारों ग्राहकों को सफलतापूर्वक सेवाएं दी हैं। राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार के तहत अब हम विजयवाड़ा में भी शाखा खोल रहे हैं। नवीनतम तकनीकों को लगातार अपनाकर हम अपनी सेवाओं को और सशक्त बना रहे हैं।”
ऑपरेशन्स निदेशक कृष्णा राज ने कहा –
“पिछले 21 वर्षों से ग्राहकों की संतुष्टि ही कोलर्स हेल्थकेयर की सबसे बड़ी ताकत रही है। ग्राहकों की मांग के आधार पर ही हमने विजयवाड़ा में यह नई शाखा शुरू की है। यूएस-एफडीए द्वारा अनुमोदित तकनीक के साथ कोलर्स हेल्थकेयर 2.0 मोटापा, बाल और त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए विश्वस्तरीय उपचार उपलब्ध कराएगा।”
प्रबंध निदेशक डॉ. विजय कृष्णा ने कहा –
“हमें कोलर्स हेल्थकेयर की सेवाओं का विस्तार विजयवाड़ा तक करने की खुशी है। हम अभिनेत्री साम्युक्ता का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने इस शाखा का उद्घाटन किया। कोलर्स हेल्थकेयर हर किसी के सुंदर और स्वस्थ रहने की आकांक्षा को पूरा करने में निरंतर सहयोग करता रहेगा।”
यह कार्यक्रम 5M मीडिया द्वारा आयोजित और जैदीप द्वारा समन्वित किया गया। अभिनेत्री साम्युक्ता मेनन को देखने के लिए उमड़ी भीड़ से पूरे आयोजन का माहौल उत्सव जैसा हो गया। कई गणमान्य व्यक्तियों और अतिथियों ने कोलर्स हेल्थकेयर प्रबंधन को इस नए मील के पत्थर पर शुभकामनाएं दीं।