इन्फोटेन

‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ द्वारा एक विशेष कार्यक्रम संकलन-2 एक शाम देश के नाम का सफल आयोजन हुआ

 

कार्यक्रम में स्पेशल सीपी संजय सिंह, जॉइंट सीपी विजय सिंह, दिल्ली पुलिस, डॉ हेमंत कुमार एडिशनल डीजी एंड आईजी जेल पुणे महाराष्ट्र, पद्मश्री डॉ अशोक राज गोपाल सहित अलग अलग क्षेत्र की हस्तियों ने अपनी गायकी से कार्यक्रम में समा बाधा

रिपोर्ट राजू बोहरा , नई दिल्ली के इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर सभागार में 23 मई 2023 को एनजीओ ‘‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वार एक विशेष कार्यक्रम संकलन-2 “एक शाम देश के नाम”कार्यक्रमआयोजित किया गया जो एक अनूठा देश भक्ति संगीतमय कार्यक्रम था।

इस कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण के पीछे संस्था का मुख्य उद्देश्य था सभी गवर्नमेंट ऑफिसर्स को कोरोना काल में उनकी सेवाओं के लिये आभार व्यक्त करना और साथ बीते 3 वर्षो में कोरोना के कारण जो दूरियां और नीरसता आ गई थी उसे गीत-संगीत के माध्यम से दूर करना,क्योंकि संगीत में हर तनाव को दूर करने की ताकत होती है।

बीते 3 सालों में जहां एक आम आदमी अपनी ही समस्याओं में घिरा था वही हमारे गवर्नमेंट ऑफिसर्स ने अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा और लगन से निभाई है जिसकी सराहना पूरी दुनिया में हुई है। कार्यक्रम संकलन-1 और संकलन-2 उन सभी गवर्नमेंट ऑफिसर्स को एनजीओ आर्ट क्रिएशन्स की ओर से एक प्यार भरा धन्यवाद है कि कोई है जो उनके लिए भी सोचता है।

कार्यक्रम की खूबसूरती यह है कि अनेकों गणमान्य व्यक्तियों ने इसमें हिस्सा लिया,चाहे वो दिल्ली पुलिस के बड़े अधिकारी हों, सुप्रीम कोर्ट के ऑफिसर्स हों, शिक्षा विभाग के अफसर हों, खेल विभाग के लोग हो, या अन्य उच्च अधिकारी हो सभी ने इसमें न सिर्फ शिरकत की बल्कि अपनी मधुर आवाज में लाजवाब गीत भी प्रस्तुत किये और कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगाये।

संकलन के मंच पर ऐसे परफोर्मे करना सभी ऑफिसर्स के लिए यह दूसरा अनुभव था क्योकि संस्था द्वारा पिछले वर्ष 2022 भी संकलन 1 का आयोजन कर चुकी है इसलिए सभी ने पूरे उत्साह से इसमें भाग लिया।

इस कार्यक्रम में उपस्थित बड़ी हस्तियों में संजय सिंह आईपीएस स्पेशल कमिश्नर दिल्ली पुलिस, विजय सिंह आईपीएस जॉइंट सीपी दिल्ली पुलिस, राघवेंद्र पाल सिंह आईआरएस एडिशनल कमिश्नर मिनिस्ट्री ऑफ फाइनेंस भारत सरकार, डॉ हेमंत कुमार पवार एसआरओ एडिशनल डीजी एंड आईजी जेल पुणे महाराष्ट्र, कल्याणी गुप्ता, डॉ अशोक राज गोपाल ग्रुप चेयरमैन ऑर्थोपेडिक्स मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव,

कृष्णा शर्मा अधीक्षक तिहाड़ जेल दिल्ली, जोगेंद्र सिंह सहरावत पूर्व अधीक्षक दिल्ली जेल, कमला मीना पूर्व डीसीपी दिल्ली पुलिस, सुनील चंद्रास्वामी अध्यक्ष चंद्रास्वामी फाउंडेशन, अनिल शर्मा बालाजी सेवा परिवार,सिकंदर राजा हसन अभिनेता व गायक, रविंदर बैसला संस्थापक सूत्रधार फाउंडेशन,आदि हस्तिया मुख्य रूप से शामिल है।

इस मौके पर इस संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला,उपाध्यक्ष मयंक जैन, सचिव मांगेराम,, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, रचना जैन कार्यकरणी सचिव, वेद प्रकाश, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य प्रोग्राम की राइटर ममता बैसला और मीनाक्षी गुप्ता, म्यूजिक डोर्मी एंकर आईपी सिंह बावा, राजू अग्रवाल आदि मुख्य शामिल थे।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button