एकता भवन में सारण गौरव सम्मान समारोह नौ नवंबर को
छपरा, कासं.: अपनी प्रतिभा का परिचय पूरी दुनिया में फैला रहे सारण के सपूतों को नौ नवंबर को छपरा के एकता भवन में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार मैनेजर पांडेय, पत्रकार राणा यशवंत, अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रविकांत सिंह, हाकी के पूर्व कोच हरेन्द्र सिंह, व्यवसायी अश्रि्वनी कुमार सिंह, चुन्नू बाबू सिंगापुरी, चीन में रहने वाले केएस टेंग, जगदम कालेज के प्राचार्य डा. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, डा. विनय कुमार सिंह, डा. सुजाता, कुबैत में रहने वाली साधना सिंह, मणि प्रसाद सिंह, गुड्डू बाबा, निशिकांत सिंह, सुदीप पांडेय, संतोष कुमार, डा. रविकांत दुबे, नीरज कुमार, धनवंत सिंह राठौर, जीवन कुमार व सुग्रीव कुमार समेत 21 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इन विभूतियों को जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर डा. उमाकांतानंद सरस्वती, सांसद उमाशंकर सिंह, सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू, विधायक विनय सिंह, दिलमनी देवी व अविनाश कुमार सिंह सम्मानित करेंगे।
hello i am studies at d.b.s.d kadna garkha,saran,bihar
APKA PARYASH SARAHNIYAI HAI \CHAPRA JILA GHAR BAA TA KAWNA BAAT KAI DAR BAA JI