नोटिस बोर्ड

एकता भवन में सारण गौरव सम्मान समारोह नौ नवंबर को

अनूप नारायण सिंह//

छपरा, कासं.: अपनी प्रतिभा का परिचय पूरी दुनिया में फैला रहे सारण के सपूतों को  नौ नवंबर को छपरा के एकता भवन में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा।  इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार मैनेजर पांडेय, पत्रकार राणा यशवंत, अंडर-19 विश्व कप विजेता क्रिकेट टीम के सदस्य रविकांत सिंह, हाकी के पूर्व कोच हरेन्द्र सिंह, व्यवसायी अश्रि्वनी कुमार सिंह, चुन्नू बाबू सिंगापुरी, चीन में रहने वाले केएस टेंग, जगदम कालेज के प्राचार्य डा. प्रमेन्द्र रंजन सिंह, सत्येन्द्र सिंह, डा. विनय कुमार सिंह, डा. सुजाता, कुबैत में रहने वाली साधना सिंह, मणि प्रसाद सिंह, गुड्डू बाबा, निशिकांत सिंह, सुदीप पांडेय, संतोष कुमार, डा. रविकांत दुबे, नीरज कुमार, धनवंत सिंह राठौर, जीवन कुमार व सुग्रीव कुमार समेत 21 विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा। इन विभूतियों को जूनागढ़ अखाड़ा के महामंडलेश्वर डा. उमाकांतानंद सरस्वती, सांसद उमाशंकर सिंह, सिवान के सांसद ओमप्रकाश यादव, मंत्री जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू, विधायक विनय सिंह, दिलमनी देवी व अविनाश कुमार सिंह सम्मानित करेंगे।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button