किसानों ने फूंका प्रधानमंत्री मोदी का पुतला

0
65
farmer protest

पटना। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति बिहार से जुड़े किसान संगठनों द्वारा गर्दनीबाग, पटना में केन्द्र सरकार की किसान विरोधी अध्यादेश/अधिनियमों, बिजली के निजीकरण, हरियाणा में मंडी को खत्म करने एवं किसान विरोधी इन अध्यादेशों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा बर्बर लाठीचार्ज एवं दमनात्मक कार्रवाई के खिलाफ, मंडी/ एमएसपी नहीं छोड़ेंगे, ठेका खेती नहीं मानेगें, जमीन कॉरपोरेट को नहीं देंगे, बिजली/गैस,रेल, तेल, का निजीकरण नहीं चलेगा, खाद्यान्न, आलू, प्याज की कालाबाजारी मंजूर नहीं, डेढ़ गुणा कीमत और कर्जा मुक्ति देना होगा, किसानों पर हमला बर्दास्त नही करेंगे के नारों एवं मांगों को लेकर किसान प्रतिवाद मार्च एवं नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
किसान प्रतिवाद मार्च एवं पुतला दहन का नेतृत्व बिहार राज्य किसान सभा के राज्य महामंत्री विनोद कुमार, राज्य कौसिंल सदस्य, सत्तार अंसारी, किसान सभा के पटना जिला मंत्री सोनेलाल प्रसाद, ओम प्रकाश शर्मा, किसान महासभा के राज्य उपाध्यक्ष शिव सागर शर्मा, संयुक्त सचिव उमेश सिंह, अजनास पासवान, किसान सभा अजय भवन के राज्य सचिव अशोक कुमार सिंह, रामजीवन सिंह, किसान मजदूर संगठन के बैद्यनाथ सिंह, बी.बी. सिंह आदि ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here