कॉमेडी से भरपूर नाटक “मेरा पति सलमान खान” का मंचन 14 अक्टूबर को मुंबई में होगा, शो को अपने अभिनय से सजा रहे है वीकेएस फिल्म एकेडमी के छात्र-छात्राएं
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता
मुंबई, ‘वीकेएस फिल्म एकेडमी एवं एक्टिंग स्कूल’ द्वारा प्रस्तुत कॉमेडी से भरपूर नाटक “मेरा पति सलमान खान” का मंचन 14 अक्टूबर 2024 को हार्मनी मॉल भगत सिंह नगर वन, लिंक रोड गोरेगांव पश्चिम मुंबई में होगा, जिसके लेखक उमेश पांडे और निर्देशक विजय के सैनी है। “मेरा पति सलमान खान” नाटक कॉमेडी से भरपूर एक मनोरंजन प्रधान नाटक है जिसे अपने अभिनय से सजाया है ‘वीकेएस फिल्म एकेडमी एवं एक्टिंग स्कूल’ के छात्रों चित्रिता राय, नम्रता दुबे, राजा यादव, दिनेश सैनी, नवीन मल्होत्रा, चंदन यादव, प्रकृति, पूजा और उत्कर्ष कनाडे ने।
यह कहानी दो बचपन की सहेलियों, रागिनी और विनिता की है, जो कई सालों बाद फिर से मिलती हैं। समाज की चिंता और दिखावे की भावना हावी रहती है और एक-दूसरे पर अपनी जिंदगी ऐशो-आराम, घर और पति को श्रेष्ठ दिखाने की चाहत में वे एक ऐसा जाल बुनती हैं, जहां एक सफेद झूठ को बनाए रखने के लिए सौ और झूठ बोलने पड़ते हैं। दरअसल यह हंसी से भरपूर कॉमेडी नाटक आज के दौर के सामाजिक संबंधों की असलियत को उजागर करता है।
शो के निर्देशक विजय के सैनी ने बताया की हमारा यह नाटक हमारे समाज की कुछ गंभीर समस्याओं पर भी सवाल उठाता है, जैसे कि हम कितने अकेले हैं और खुद से कैसे जुड़ने में असफल होते हैं। इस नाटक की दो महिला पात्र एक दिल्ली से और दूसरी मुंबई से है जो यह साबित करने की कोशिश करती हैं कि उनके पास जो कुछ भी है वह दूसरे से बेहतर है, खासकर उनके पति। और यहीं से असली समस्या शुरू होती है। पिछले ही दिनों ‘वीकेएस.फिल्म एकेडमी के छात्रों ने मुंबई में महान लेखक मुंशी प्रेमचंद की सुप्रसिद्ध कहानी पर आधारित नाटक ”कफन” के तीन शो का शानदार मंचन किया था जो काफी चर्चित रहे थे, जिसमे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक धीरज कुमार जैसी बड़ी हस्ती उपस्थित रही थी।