खगड़िया स्थित शहरबन्नी में धूमधाम से मनी रामविलास पासवान की पुण्यतिथि

0
4

पुण्य तिथि के अवसर पर पैतृक ग्राम शहरबन्नी में उमड़ा जनसैलाब 

सरकार जमीन दे तो हर जिले में लगाएंगे रामविलास पासवान की प्रतिमा : चिराग

लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के संस्थापक पदमभूषण रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग पासवान अपने पिता के साथ बिताए पल को याद करके भावुक हो गए श्री चिराग ने अपने पैतृक ग्राम जाने के क्रम में स्वर्गीय पासवान की कर्मभूमि हाजीपुर में स्थापित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पटना से शहरबन्नी जाने के रास्ते में श्री चिराग का जगह जगह कार्यकर्ताओं द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम को लेकर दिवंगत नेता स्व पासवान की पत्नी श्रीमती रीना पासवान समेत उनका पूरा परिवार उनके साथ शहरबनी पहुंचे। पुण्यतिथि के ऐतिहासिक अवसर पर स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के पैतृक ग्राम खगड़िया जिले के शहरबन्नी में लोजपा रामविलास द्वारा वृहद कार्यक्रम आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के अवसर पर शहरबन्नी मैं स्थापित उनके पूर्वजों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने आशीर्वाद लिया। उक्त अवसर पर चिराग अपनी मास राजकुमारी देवी से गले मिलकर भावुक हो गए हो गए । इस अवसर पर पार्टी के तमाम राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रदेश के सभी पदाधिकारीगण पार्टी के सभी जिला अध्यक्ष और हजारों की संख्या में पार्टी के नेता और समर्पित कार्यकर्ता शामिल हुए । उक्त अवसर पर सर्वधर्म प्रार्थना आयोजित की गई। पार्टी के सभी नेताओं ने इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने अपने तरीके से अपने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
इस अवसर पर लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चिराग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने कहा था कि हर जिले में रामविलास पासवान की प्रतिमा लगेगी। अगर राज्य सरकार प्रतिमा नहीं लगाती है तो उनके द्वारा प्रतिमा लगाया जायेगा। चिराग पासवान ने बताया है कि बिहार के हर जिले में वे अपने पिता यानी रामविलास पासवान की प्रतिमा स्थापित करेंगे। इसके लिए उन्होंने बिहार सरकार से मांग की है कि हर जिले में जमीन मुहैया कराई जाए। गौरतलब है कि उनकी कर्मभूमि वैशाली में 5 जुलाई को उनकी जयंती के मौके पर हाजीपुर में उनकी प्रतिमा स्थापित की गई थी। चिराग पासवान ने कहा कि अगर कोई सही है तो उसे डरने की जरुरत नहीं है, मुझे पूरा यकीन है कि लालू प्रसाद का परिवार इस मामले में मजबूती से अपना पक्ष रखेगा और अगर वह सही होंगे तो निश्चित रूप से इससे बाहर निकलेंगे। चिराग पासवान ने नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देनेवाले सुधाकर सिंह की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा सुधाकर सिंह ने बिहार में भ्रष्टाचार को लेकर सरकार की कमियों को उजागर करने की कोशिश की थी, लेकिन बिहार में जीरो टॉलरेंस की बात कहनेवाले बिहार के मुख्यमंत्री को उनकी बात पसंद नहीं आई। सच्चाई यह है कि खुद नीतीश कुमार के नाक के नीचे धड़ल्ले से भ्रष्टाचार होता है। उनका एक मंत्री अपने विभाग के अधिकारियों पर सवाल उठाता है, लेकिन मुख्यमंत्री इस पर खामोश हो जाते हैं, जो बताता है कि भ्रष्टाचार को मुख्यमंत्री का मौन समर्थन है। जमुई सांसद ने कहा कि उद्घाटन करने से विकास नहीं होता है। नीतीश कुमार इसी को अपनी उपलब्धि बताते हैं. लेकिन उनकी योजनओं का क्या हाल है, यह बताने की जरुरत नहीं है। यहां बांध चुहे कुतर जाते हैं, हवा में पुल बिखर जाते हैं, चूहे करोड़ों का शराब पी जाते हैं। हर साल तटबंध बनाने के नाम पर हजारों करोड़ रुपए बर्बाद किए जा रहे हैं। जरुरत है कि नीतीश कुमार जल्दबाजी में इन कार्यों का उद्धाटन करने की जगह अपने अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करते कि आखिर यह सब खत्म क्यों नहीं हो रहा है।उन्होंने कहा कि विपक्ष में रहते हुए उन्होंने विभाग में कई खामियां बताई थी। अब वह खुद बड़े पद पर हैं। उनके पास मौका है कि वह उन खामियों को दूर करें। बिहार की जनता भी उनसे यही उम्मीद लगाए हुए है।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार वरिष्ठ नेता सत्यानंद शर्मा राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व सांसद रेणु कुशवाहा डॉ शाहनवाज अहमद कैफी युवा लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रणव कुमार महासचिव अनिल पासवान शंकर झा छात्र लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यामिनी रंजन मिश्रा पूर्व विधान पार्षद एवं पार्टी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडे पूर्व विधान पार्षद अजय अलमस्त राष्ट्रीय प्रवक्ता धीरेंद्र सिंह मुन्ना पूर्व विधायक राजकुमार शाह पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय कुमार सिंह इं रमेश कुमार अजय कुशवाहा अशरफ अंसारी राकेश रोशन नरेश प्रसाद सिंह सुरेंद्र विवेक वेद प्रकाश पांडे परशुराम पासवान शोभा पासवान इमाम गजाली विभूति पासवान शिवराज यादव विनीत सिंह विनीता सिंह देवजानी मित्रा नंद कुमार पासवान विनीत सिंह समेत पार्टी के सभी नेता और और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here