साहब को चाय चाहिये या पानी : विदेशी स्टाईल के वेटरों से सुशील कुमार मोदी को भी परहेज नहीं है। संघ में आजीवन कदमताल करने वाले कैलाशपति मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सुशील कुमार मोदी की खिदमत में लगे विदेशी स्टाईल के वेटर आपस में गूफ्तगूं करते हुये।
विदेशी स्टाईल के वेटरों से परहेज नहीं बीजेपी नेता कैलाशपति मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि पर मंच पर विदेशी स्टाईल में वेटर लगातार अपनी सेवा दे रहे थे। प्रचंड सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की बात करने वाले बीजेपी के रहनुमा भी इस विदेशी स्टाईल के सेवा के अभ्यस्त हो चुके हैं। बिहार बीजेपी के अध्यक्ष मंगल पांडे की सेवा में लगा हुआ एक विदेशी स्टाईल वाला वेटर। वैसे भी देश अब मंगल पर पहुंच चुका है। इन छोटी-छोटी बातों पर सर खपना उचित नहीं। खांटी देसी नेता के मंच पर वेटर विद विदेशी लुक : पटना के कृष्ण मेमोरियल हॉल में जनसंघ के पुराने कार्यकर्ताओं को बार-बार नमन करने वाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद विदेशी लटके झटके के आदि होते चुके हैं। खांटी संघी नेता की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर पर विदेशी स्टाईल के वेटरों की सेवा लेने से इन्हें भी परहेज नहीं है। फिलॉसफी बखारना और उसे अमल में लाना दोनों दो बाते हैं। साहब को चाय चाहिये या पानी : विदेशी स्टाईल के वेटरों से सुशील कुमार मोदी को भी परहेज नहीं है। संघ में आजीवन कदमताल करने वाले कैलाशपति मिश्र की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर सुशील कुमार मोदी की खिदमत में लगे विदेशी स्टाईल के वेटर आपस में गूफ्तगूं करते हुये।