पहला पन्ना

चारा घोटाले में सीबीआई की जांच पर सवाल !

विनायक विजेता, वरिष्ठ पत्रकार

आखिर घोटाले का आधार रखने वाले विजय चौधरी को क्यों बख्शा,
पर्याप्त सबूत थे तब के विधायक और अब के मंत्री चौधरी के खिलाफ,
सबसे पहले चौधरी ने ही जांच रोकने के लिए लिखा था पत्र।

जिस चारा घोटाले में आज राजद सुप्रीमो सहित अन्य नेताओं के जेल जाने का मामला मीडिया में सुर्खिंयां बना है और इस मामले को लेकर चैनल और अखबार अपना टीआरपी बढाना चाह रहे हैं, अगर उनमें दम है तो वह सीबीआई से यह सवाल करें कि उन्होंने चारा घोटाले पर पर्दा डालने के लिए किसके आदेश पर उस राजनेता को बख्श दिया जिसने इस घोटाले की सर्वप्रथम नींव डाली। क्या सीबीआई या मीडिया के पास वर्ष 1990 में तत्कालीन कांग्रेसी विधायक और वर्तमान में राज्य सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा तत्कालीन विरोधी दल के नेता डा. जगन्नाथ मिश्र के पास लिखे उस पत्र की प्रति नहीं है जिसमें चौधरी ने सर्वप्रथम इस घोटाले पर पर्दा डालने की कोशिश की थी।

अगर सीबीआई किसी दुर्भावना और किसी के खास आदेश से प्रेरित नहीं होती तो चारा घोटाले का प्रथम और मुख्य अभियुक्त विजय कुमार चौधरी ही होते, जिन्हें सीबीआई ने साफ बचा लिया। 1990 में जैसे ही यह मामला प्रकाश में आया तत्कालीन लालू सरकार ने इस मामले की निगरानी जांच का आदेश दे दिया। निगरानी ने अपने जांच में पाया कि इसमें कई सफेदपोश शामिल हैं, जिनपर प्राथमिकी दर्ज कर उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। उन सफदपोशों को बचाने के लिए तत्कालीन कांग्रेसी विधायक विजय कुमार चौधरी ने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को एक पत्र लिखा जिस पत्र की अनुशंसा करते हुए तत्कालीन समय में विरोधी दल के नेता डा. जगन्नाथ मिश्र ने तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद को अपने पत्रांक-2991 दिनांक 23 अगस्त 1990 को एक अनुशंसा पत्र लिखा जिसका सारांश यह है–

मुख्यमंत्री, बिहार पटना, श्री विजय कुमार चौधरी, सदस्य विधानसभा का आपके नाम संबोधित पत्र संलग्न करते हुए निवेदन करना चाहुंगा कि इस पत्र में उठाए गए बिन्दुओं के आलोक में आप अपने स्तर से समुचित आदेश देना चाहेंगे। इस पत्र (विजय चौधरी द्वारा लिखे पत्र) में कहा गया है कि पशुपालन विभाग में गठित केन्द्रीय क्रय समिति के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी के विरुद्ध भी निगरानी विभाग द्वारा मुकदमा दायर किया गया है जबकि मामला क्रय संबंधी है। अत: मामला क्रय समिति से संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध ही कार्रवाई होनी चाहिए। अत: आग्रह है कि वस्तु स्थिति की समीक्षा कर वैसे ही पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाए जिनपर स्पष्ट आरोप है। अनावश्यक रूप से अन्य लोगों को परेशान नहीं करने पर विचार करेंगे।
तत्कालीन विरोधी दल नेता का यही पत्र उन्हें और उस समय सिर्फ इसे सीन कर निगरानी आयुक्त को भेजने के मामले को लेकर लालू और जगन्नाथ मिश्र दोनों को साजिशकर्ता मानकर सीबीआई ने आरोपित कर दिया पर घोटाले का सर्वप्रथम नींव रखने वाले विजय कुमार चौधरी पर आंच तक नहीं आई जो सीबीआई की कार्यपद्धति और उसकी जांच पर सवाल खडा कर रहा है।

अगर विजय कुमार चौधरी 1990 में चारा घोटाले के प्रमुख आरोपितों को बचाने की कोशिश और इस मामले को क्रय समिति की ओर मोड़ने की कोशिश नहीं करते तो निगरानी उसी वक्त इस मामले का भंडाफोड कर देती पर विजय चौधरी ने सारे मामले को सफल तरीके से मोड़ दे दी और खुद तो बच गए कई इसलिए फंस गए कि उन्होंने उस वक्त उनके पत्र की अनुशंसा मात्र की थी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button