अब सुप्रीम कोर्ट की शरण लेंगे लालू प्रसाद

0
32

विनायक विजेता,

* याचिका खारिज होने के बाद बढ़ी बेचैनी

* कैसे भूनाया जाए मामला इसपर जद-यू में मंथन जारी

पशुपालन घोटाले में आरोपित राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद द्वारा रांची के सीबीआई कोर्ट के जज पी के सिंह को बदले जाने की रांची हाइकोर्ट में दायर याचिका सोमवार को खारिज हो जाने के बाद अब लालू प्रसाद व राजद  खेमे में बेचैनी बढा दी है। हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू  प्रसाद इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट में रांची हाइकोर्ट के फैसले को चुनौती  दे सकते हैं। लालू प्रसाद की ओर से सुप्रसिद्ध  वकील और पूर्व भाजपा नेता  राम जेठमलानी ने बहस करते हुए यह दलील दी थी की मामले की सुनवाई करने वाले  सीबीआई जज पी के सिंह बिहार के शिक्षा मंत्री पी के शाही के रिश्तेदार हैं  जो महाराजगंज उपचुनाव में राजद प्रत्याशी प्रभुनाथ सिंह से चुनाव हार गए और  शाही राजनीतिक बदले की भावना से अपने रिश्तेदार जज से इस मामले के फसले को प्रभावित कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस मामले की सुनवाई पूरी होने के  बाद सीबीआई न्यायालय ने आगामी 15  जुलाई को फैसला देने का निर्णय लिया है।  इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जदयू इस ममाले को कैसे भूनाए इसपर  मंथन का दौर चल रहा है। चूंकि जदयू से जुडे एक अन्य सांसद और एक पूर्व  मुख्यमंत्री जिनके बेटे नीतीश सरकार में मंत्री हैं सहित कई 45 अन्य आरोपित लोगों पर भी इसी दिन सजा के बिन्दु पर फैसला आना है, जिनपर लालू प्रसाद से  ज्यादा आरोप हैं। सूत्र बताते हैं कि अगर जदयू से जुडे नेता इस मामले में  आरोपित नहीं होते तो अबतक जद-यू इसे लालू के खिलाफ एक बडा मुद्दा बनाती पर ‘चलनियां दूसे सुपवा के जेकरा नीचे अपने बहत्तर गो छेद’ वाला मुहावरा जद-यू के आड़े आ रहा है। अब देखना है कि आगे-आगे होता है क्या ?

Previous articleवह आज भी जागता है. . . !
Next articleमामला मगध विश्वविद्यालय के बारह प्रचार्यो की नियुक्ति का
सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here