पत्रकार समाज में आ रहे बदलाव का हिम्मत से सामना करें-डी एम

0
79

देश के प्रसिद्ध पत्रकार मधुसूदन आत्मीय व वरीय पत्रकार लालमोहन महाराज भी किए गए सम्मानित

लालमोहन महाराज, मुंगेर

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मुंगेर के विभिन्न जगहों में कार्यक्रम आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया गया। जिला प्रशासन मुंगेर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एसपी जे जे रेड्डी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक दिलीप कुमार देव की उपस्थिति में पत्रकारों को पुष्प भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी ने राष्ट्र निर्माण में पत्रकारों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पत्रकार पहले समाज निर्माण, फिर जिला ,राज्य और उसके बाद देश के निर्माण के लिए लिखते हैं। वहीं एसपी ने भी कहा कि पत्रकार सचमुच अपनी लेखनी के दम पर राष्ट्र निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करते हैं । वहीं दूसरी ओर
राजा कर्ण मीर कासिम समिति मुंगेर की ओर से नग र भवन में राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आयोजित गोष्ठी सह सम्मान समारोह में “वर्तमान में मीडिया और चुनौती” विषय पर मंचासीन मुंगेर नगर निगम
आयुक्त निखिल धनराज निपणीकर ने कहा कि मीडिया के कार्य को लोग अपने अपने नजरिये से देखते हैं। प्रेस देश की आजादी का निगहबान है। इसे ध्यान में रखते हुए पत्रकार जब अपराध संबंधी सच्चाई को उजागर करते हैं तब कई बार जानलेवा आक्रमण भी उन्हें झेलना पड़ता है। आयोजक जफर अहमद ने पत्रकारों से निवेदन किया कि वे निर्भीक हो कर सच्चाई को सामने लाएं।
अन्य आमंत्रित बुद्धिजीवियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुंगेर विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ• श्यामा राय ने संबोधित किया कि समाज में व्याप्त कुरीतियों और अपराध जगत से पत्रकार रूबरू होते रहते हैं। गलत लोगों की सच्चाई आम जन के बीच रखने में उन्हें खतरों का भी सामना करना पड़ता है। औरों की पीड़ा अखबारों में लिखने वाले अपनी समस्या ही नहीं रख पाते हैं। इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध पत्रकार, साहित्यकार व दैनिक जागरण के पूर्व उप संपादक मुंगेर निवासी मधुसूदन आत्मीय, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुंगेर जिले के धरहरा निवासी वरीय पत्रकार लालमोहन महाराज, सुनील कुमार गुप्ता उर्फ जख्मी, रंजीत कुमार ठाकुर, सोनू झा सहित दर्जनों पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आप पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पप्पू यादव, मनोज क्रांति ने भी कहां कि पत्रकारों को प्रभावशाली ढंग से राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here