छठे कोजियर एमजीए ‘वुमन एंड चाइल्ड डिग्निटी’ अवार्ड 2022 का सफल आयोजन हुआ

0
61

राजू बोहरा @ विशेष संवाददाता 

नई दिल्ली में छठे कोजियर एमजीए “वुमन एंड चाइल्ड डिग्निटी” अवार्ड 2022 का भव्य आयोजन 31 अक्टूबर को इंडिया इंटरनेशनल सेंटर लोधी स्टेट के मल्टीपरपज सभागार में सफलता पूर्वक किया गया जिसमे देशभर से आये लोगो ने हिस्सा लिया। यह एमजीए अवॉर्ड का छठा  सीजन था जो “वुमन एंड चाइल्ड डिग्निटी” यानी महिला सशक्तिकरण और बाल सम्मान” की थीम को समर्पित था। इस कार्यक्रम में वीआईपी गेस्ट के रूप में देश की जिन अलग-अलग क्षेत्र की बड़ी हस्तियों सम्मलित हुई  उनमे बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, एएएफटी  के संस्थापक एवं अध्यक्ष डॉ. संदीप मारवाह, मशहूर  बॉलीवुड फिल्म स्टार राकेश बेदी मुख्य रूप से शामिल हुए।

कार्यक्रम में स्पेशल इन्वाइटी गेस्ट के रूप में मशहूर बॉलीवुड टीवी एक्टर मोहित मट्टू, जानेमाने एक्टर  और डायरेक्टर जाहिद एम शाह,  मशहूर सोशल  एक्टिविस्ट पवन कुमार एवं अंजू वर्मा, गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में जानेमाने बॉलीवुड फिल्म मेकर डी एस कसाना, मशहूर  पेंटिंग आर्टिस्ट गीतादास, सयोजक नमामि गंगे दिल्ली के संदीप मनोचा, गिरीश सचदेवा मेंबर एनडीएमसी, जानेमाने सोशल एक्टिविस्ट पंकज पंडित और  सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में एक्ट्रेस वासव दत्ता, भावना अधिकारी, प्रज्ञा पांडे, एक्टर कुलदीप शर्मा, अनिल शर्मा और आनेवाली म्यूजिकल  हिन्दी  फिल्म क्रेजी इश्क के लीड मलिक नौशाद अहमद विशेष तौर पर शामिल हुए।

इस बार  के छठे कोजियर एमजीए वुमन एन्ड चाइल्ड डिग्निटी अवार्ड 2022 में जिन वुमन और चाइल्ड डिग्निटी  हस्तियों एवं प्रतिभाओ को  एमजीए अवार्ड से सम्मानित किया गया उनमे प्रतिभा जाजू, रूबी फोगाट यादव, विमला देवी,  राखी बक्शी, रेखा भंडारी,  डॉ हरलीन कौर,  मीनाक्षी अनुपम, शालू जिंदल,  डॉ नादिरा सुलताना,  मंजू अरोडा,  मेनका चौधरी,  महिला कीर्तन मंडली,  डॉ अमित कौर पुरी,  डॉ शिहीजी श्रीवास्तव,  बी सोनी,  डॉ छवि गुप्ता, परोमा भट्टाचार्य,  भावना झा, अक्षती,  प्रतीक शर्मा, वान्या शर्मा, माज खान, उदी छाबरा, हर्शुल, धारणा मेहरोत्रा के नाम मुख्य रूप से शामिल है।

छठे कोजियर एमजीए वुमन एन्ड चाइल्ड डिग्निटी अवार्ड 2022 में इस बार तीन जानेमाने चेहरो आर.जे.रेखा, वॉइस-ओवर आर्टिस्ट मनीष त्रिपाठी, और एंकर, ओवर आर्टिस्ट  नौशीन खान को वॉईस ऑफ दि अवार्ड के रूप में विशेष अवार्ड प्रदान किया गया। जबकि अपर्णा मलिक, सीमा कंधारी, प्रिया सिंह, अंजलि शर्मा, शालिनी सिंह और किरण शर्मा को इस बार के  छठे कोजियर एमजीए अवार्ड में प्रमोटर ऑफ़ दि अवार्ड प्रदान किये गये।

इस बार के  छठे एमजीए अवार्ड 2022 कार्यक्रम की एंकरिग जानीमानी एंकर धारणा मेहरोत्रा ने। कार्यक्रम में एसोसिएशन फॉर सोशल जस्टिस संस्था के गरीब बच्चे इस बड़े मंच पर बाल मजदूरी के खिलाफ एक संदेशप्रद लघु नाटिका और देश भक्ति गीतों को भी प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी वीआईपी गेस्ट श्याम जाजू, डॉ. संदीप मारवाह, राकेश बेदी ने जमकर सराहना की और शुभकामनाये दी। छठे एमजीए अवार्ड 2022 के सफल आयोजन के लिए एमजीए अवॉर्ड के संस्थापक और आयोजक रणवीर गहलोत ने सभी का आभार व्यक्त किया।

छठे एमजीए अवार्ड 2022 का आयोजन महानगर मेल न्यूज़ और एससीईओ के तत्वाधान में सयुक्त रूप से शीतल चौहान की देखरेख में कार्यक्रम सम्पन हुआ। वेन्यू पार्टनर ओपन सर्च समाचार के विजय कुमार   थे , पब्लिसिटी पार्टनर आर बी कम्युनिकेशन के राजू बोहरा ने और इवेंट मैनेजमेंट माश कंपनी ने किया और कार्यक्रम के संयोजक अजय बसोवा रहे । कार्यक्रम  में लीगल एडवाइजर सिद्धार्थ अग्रवाल, सुनीता तिवारी, विजय कुमार ओपन सर्च के संपादक, कमल उपाध्याय असोज संस्था की जर्नल सेकेट्री ।फिनटा के संस्थापक कुमार  राजेश, इवेंट मैनेजमेंट के ओनर विवेक राठौर आदि मौजूद रहे। एमजीए अवार्ड के सातवे सीजन की थीम डिजिटल इंडिया होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here