पहला पन्ना

छत्रपति शिवाजी जन्मोत्सव समारोह में सम्मानित हुए 151 कर्मवीर योद्धा

उत्कृष्ट पत्रकारिता हेतु वरिष्ठ पत्रकार लालमोहन महाराज को किया गया सम्मानित

लालमोहन महाराज ,मुंगेर

शिवाजी पटेल महासंघ मुंगेर की ओर से शिवाजी चौक हलिमपुर में छत्रपति शिवाजी का 395 वाँ जन्मोत्सव समारोह अध्यक्ष राजकुमार मंडल एवं सचिव लटोरी मंडल की देखरेख में मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जेआरएस कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर देवराज सुमन, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक प्रणव कुमार, विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता, भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र आज के मुंगेर ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार लालमोहन महाराज ,नई बात के ब्यूरो प्रमुख अबोध कुमार ठाकुर कॉलिंग इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर पंकज सृजन क्रांतिकारी, राजद नेता राजेश रमन उर्फ राजू यादव सहित कई अन्य पत्रकारों, गणमान्य व बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में कॉलिंग्स इंटरनेशनल स्कूल, संत कोलंबस एकेडमी एवं मध्य विद्यालय हलिमपुर के बच्चों ने छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवनी पर आधारित नृत्य,संगीत, झांकी, पेंटिंग के साथ भाषण की प्रस्तुति साहसिक अंदाज में प्रस्तुत कर अतिथियों व ग्रामीणों को मंत्र मुक्त किया। वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने सनातन परंपरा को जीवंत करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज के पराक्रम एवं वीरता की कहानी को सुना कर समृद्ध एवं विकसित भारत बनाने के साथ शिवाजी महाराज के संदेशों को जन-जन में फैलने का संकल्प लिया। वहीं समाज व देश हित में लगातार कई दशकों से उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकार भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह देश के प्रतिष्ठित दैनिक समाचार पत्र आज के मुंगेर ब्यूरो प्रमुख वरिष्ठ पत्रकार लालमोहन महाराज ,नई बात के ब्यूरो प्रमुख अबोध कुमार ठाकुर, ललन राज सहित कई अन्य पत्रकारों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया.

मौके पर छत्रपति शिवाजी पटेल महासंघ के संरक्षक स्वामी मुक्ति यंत्र, वासुदेव पुरी, रामचंद्र प्रसाद सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विजय आनंद, रंजीत मंडल, दीपक सिंह, कृष्णानंद प्रसाद सिंह, कमलेश्वरी मंडल, विजय मंडल, अधिवक्ता विनोद, कामदेव मंडल,अशोक सिंह चौहान, राममूर्ति मंडल, अनिल मंडल, विजय मंडल, तनु कुमार, प्रेमनाथ, रोहित मंडल, मुखिया सुरेंद्र पासवान, सरपंच दयानंद ताती, पैक्स अध्यक्ष अमित कुमार, उप मुखिया बीना देवी प्राचार्य शंकर कुमार सिंह, ऋतुराज बसंत, लायंस क्लब के अध्यक्ष शिवलाल रजक, अशोक सिंह चौहान, यूनियन नेता मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार सिसिलिया टुडू, समाजसेवी नरेंद्र. शिक्षक सिंघम गुप्ता, प्रशांत हंसपुरी, शिक्षक सूरज,प्रणव, सुरेंद्र मंडल सहित अन्य थे।

इस अवसर पर 151 सामाजिक नेता ,कार्यकर्ता बुद्धिजीवी, छात्र छात्राएं, नौजवान रंग प्रेमी कला प्रेमी पर्यावरण विद् को सम्मानित किया गया। वहीं इस अवसर पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन कर 500 ग्रामीणों का उपचार के अलावे दवाई, चश्मा का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य जांच शिविर पीएसएस बड़ी आशिकपुर जमालपुर, जमालपुर नेत्रालय एवं मल्टी केयर हब अस्पताल की ओर से लगाया गया। मौके पर डॉ अरुण कुमार, डॉ आमिर अली, डॉ पंकज कुमार पटेल, डॉ सुमन रजा, डॉ अमन कुमार,बेनी सिंह,रोहित सिंह, ग्रामीण चिकित्सक पंकज सहित तीनों अस्पताल के स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच शिविर को सफल बनाने में अपना अहम योगदान दिया।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button