जमालपुर थानाध्यक्ष के विरुद्ध महिला ने एसपी को दिया आवेदन
मेरे पास अभी तक कोई नहीं आया है- सर्वजीत कुमार
लालमोहन महाराज, मुंगेर .जमालपुर (आ स से )क्रांति परिवर्तन जन कल्याण फाउंडेशन की महिला सेल की राष्ट्रीय अध्यक्ष शबनम कुमारी ने मुंगेर एसपी को आवेदन देकर जमालपुर थाना अध्यक्ष के विरूद्ध बदतमीजी व गाली गलौज करने का गंभीर आरोप लगाया है । एस पी जे जे रेड्डी को दिए आवेदन में कहा है कि शहर में बेखौफ अपराधियों द्वारा संचालित किए जा रहे अवैध लॉटरी के धंधे के विरोध में मैं आदर्श थाना जमालपुर के थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार से एक शिष्टमंडल की अगुवाई में मुलाकात की। इस संदर्भ में बात रखते ही थानाध्यक्ष ने मेरे साथ बदतमीजी और गाली गलौज करते हुए शिष्टमंडल को भी थाना से बाहर निकाल दिया और हमें आंदोलन ना चलाने की हिदायत देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
अनुरोध है कि जमालपुर थाना में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से इस घटना की जांच करते हुए दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कारवाई की जाए। वही दूसरी ओर जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने कहा कि इस संबंध में अभी तक कोई भी भी मेरे पास नहीं आया है ।