जमालपुर नप के चेयरमैन प्रत्याशी गीता देवी को चुनाव चिन्ह मिला कप प्लेट
डिप्टी चेयरमैन प्रत्याशी अंजली कुमारी को मिला गेहूं की बाली
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर नगर निकाय चुनाव के तहत अगामी 10 अक्टूबर को जमालपुर में होने वाले चुनाव को लेकर जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी ने चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। नगर परिषद क्षेत्र जमालपुर के चेयरमैन प्रत्याशी गीता देवी को कप प्लेट, डिप्टी चेयरमैन प्रत्याशी अंजली कुमारी को गेहूं की बाली, 14 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद प्रत्याशी चंदन कुमार को टेंपो, 15 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद प्रत्याशी प्रीति कुमारी को कलम दावात चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया । चुनाव चिन्ह मिलने के बाद चेयरमैन प्रत्याशी गीता देवी ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र का समुचित विकास करना उनकी प्राथमिकता सूची में है । वही जमालपुर नगर परिषद क्षेत्र के पूर्व चेयरमैन दिवंगत दौलत पासवान की भतीजी डिप्टी चेयरमैन प्रत्याशी भवेश पासवान की पुत्री अंजली कुमारी ने कहा कि अपने बड़े पापा के सपनों को साकार करूंगी । जमालपुर एक ऐतिहासिक शहर है। शहर का सर्वांगीण विकास के लिए पूरी ताकत झोंक दूंगी । वार्ड नंबर 15 के प्रत्याशी प्रीति कुमारी ने चुनाव चिन्ह प्राप्त करने के बाद बताया कि पहले भी उनके पति सुबोध कुमार प्राइवेट शिक्षक के रूप में दर्जनों विद्यार्थियों को शिक्षित कर आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है। जीतने के बाद वार्ड की जनता के लिए कार्य करूंगी। वही बिहार के दिग्गज नेता रह चुके पूर्व मंत्री स्वर्गीय उपेंद्र प्रसाद वर्मा के नक्शे कदम पर चलने वाले सामाजिक कार्यकर्ता 14 नंबर के प्रत्याशी चंदन कुमार ने कहा कि वार्ड का विकास करना उनकी प्राथमिकता सूची में है ।