पहला पन्ना

जमालपुर में अवैध गेसिंग लॉटरी कारोबार का पुलिस ने किया उद्भेदन

लगभग ₹5लाख से अधिक मूल्य के लॉटरी टिकट को पुलिस ने किया जप्त

मुख्य कारोबारी राजकुमार चौधरी, रंजीत कुमार शर्मा सहित सात लोगों  को पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लालमोहन महाराज, मुंगेर .मुंगेर जिले के जमालपुर आदर्श थाना क्षेत्र के वलीपुर में अवैध गेसिंग लॉटरी के मामले में पुलिस ने  छापेमारी  कर मुख्य कारोबारी  सहित 7 लोगों को  रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वलीपुर निवासी मो हैदर के घर में अवैध गेसिंग लॉटरी का संचालन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सफिया सराय ओपी अध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर, पूरब सराय ओपी अध्यक्ष राजीव कुमार के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस बलों ने वलीपुर  स्थित  मो हैदर के घर की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस द्वारा चलाए गए सर्च अभियान के तहत पता चला कि मुख्य कारोबारी बड़ी केशोपुर निवासी राजकुमार चौधरी उर्फ पिंटू, रंजीत कुमार शर्मा उर्फ भोला शर्मा आसनसोल से लॉटरी का टिकट लाता है और जमालपुर के छोटे-छोटे वितरकों को लॉटरी  देकर बेचने का काम करते हैं ।वितरण के क्रम में वहां  लॉटरी का टिकट लेने के लिए मौजूद टीप टॉप गली निवासी मोहम्मद चांद, वलीपुर निवासी मोहम्मद जाहिद ,मोहम्मद महबूब एवं ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र में जुआ का धंधा करने वालों का सरगना पवन कुमार रजक, प्रकाश पासवान को पुलिस ने लगभग  पांच लाख की कीमत वाले लॉटरी टिकट, 12,427 रुपया नगद राशि ,7 मोबाइल व एक स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया । जमालपुर थाना ध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि इस सफाई नौकरी के धंधे में राजकुमार चौधरी का भाई अर्जुन चौधरी मार्केटिंग का कार्य देखता है। लॉटरी खेल में सुबह ,दोपहर शाम का रोजाना परिणाम  आता है। लॉटरी का मूल्य 2 ,5,10 रूपये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस कांड में 9 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है ।दो अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं अभियुक्तों के द्वारा  पुलिस के सामने दिए गए बयान में कई चौंकाने वाले तथ्य उजागर हुए हैं। इस कांड में शहर के कई सफेदपोश के नाम आने से हड़कंप मच गया है। जमालपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि सफेदपोश के विरुद्ध सबूत इकट्ठा होते ही शीघ्र कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button