जलसाजो से बचने के लिए मुंगेर एसपी ने जनता से की अपील
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि कांडो में अभियुक्तों को पुलिस कार्रवाई से बचाने के नाम पर आम जनता को जालसाजी का शिकार बनाकर ठगी करने का नया मामला प्रकाश में आया है .उन्होंने पत्रकारों को कहा कि प्राय यह देखा जा रहा है कि कांडो में संलिप्त अभियुक्त को पुलिस कार्रवाई से बचाने के नाम पर कुछ लोगों के द्वारा पुलिस कार्यालय के नाम पर अवैध उगाही किया जा रहा है. ऐसे लोगों द्वारा पुलिस कार्यालय में काम करने का हवाला देते हुए यह भ्रामक आश्वासन दिया जाता है कि आपका नाम केस से पुलिस ऑफिस के स्तर से ही हटा लिया जाएगा ,उसके लिए आपको एक निश्चित राशि तत्काल देनी होगी. नहीं देने पर पुलिस ऑफिस की टीम आपको तुरंत गिरफ्तार करने के लिए निकल रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुंगेर पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रारंभिक जांच कराई गई ,जिसमें यह बात प्रकाश में आई है कि पुलिस कार्यालय में कार्यरत किसी भी पुलिस पदाधिकारी या कर्मी द्वारा किसी भी प्रकार से ऐसे प्रलोभन किसी को भी नहीं दिया गया है. प्रारंभिक जांच में आए तथ्यों से यह प्रतीत होता है कि जालसाजों के समूह द्वारा पोर्टल से एफआई आर की प्रति प्राप्त कर पुलिस कार्यालय के नाम पर अवैध उगाही की जा रही है . उपरोक्त घटनाक्रम को लेकर मुंगेर पुलिस के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए गंगटा थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान कार्य शुरू किया गया है. मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने आम जनों से अपील किया है कि पुलिस कार्यालय के नाम पर आने वाले कॉल के झांसे में आने से बचें. इसकी तत्काल सूचना नजदीकी थाना या पुलिस अधीक्षक मुंगेर के कार्यालय को उपलब्ध कराएं