इन्फोटेन
जहांगीर आर्ट गैलरी में “होराइजन” नामक सामूहिक कला प्रदर्शनी
राजू बोहरा @ नई दिल्ली, “होराइजन” नामक सामूहिक कला प्रदर्शनी का आयोजन जहांगीर आर्ट गैलरी मुंबई में 2 से -8 अगस्त 2022 तक किया प्रदर्शनी का उद्घाटन वरिष्ठ मूर्तिकार डॉ .उत्तम पाचार्ने और बॉम्बे आर्ट सोसाइटी के अध्यक्ष राजेंद्र पाटिल ने किया आयोजक हंसा मिलन कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में पेंटिंग, मूर्तिकला और सिरेमिक में विविधता पर आधारित इस 7 दिवसीय कला प्रदर्शनी में दस प्रतिष्ठित और होनहार कलाकारो ने अपनी कलात्मक कलाकृतियों को प्रदर्शित किया है. और हमारी कोशिश कलाकारों को मंच और प्रोत्साहन प्रदान करना है. प्रतिभागी कलाकार- सुरेश कुमार- दिल्ली, शैलेश पंडित- मुंबई कुणाल कपूर- दिल्ली जेडी मानिकपुरी- भोपाल प्रीति पोद्दार जैन- भोपाल- हंसा मिलन कुमार भोपाल-विनिता वर्मा- वाराणसी मनीषा जैन-भोपाल डॉ छाया दुबे- भोपाल और डॉ सोनम सिकरवार -भोपाल.