नोटिस बोर्ड

जाति पूछकर दारोगा ने पीटा, लोजपा में उबाल

तेवरआनलाईन,पटना

नाम पुछा! नाम निरंजन पासवान बताया पासवान शब्द सुनते ही दारोगा जी उछल पड़े। साला दुसाध है मेरे सामने लोजपा का झण्डा लगा हुआ गाड़ी लगाकर हीरो बन रहा है। निरंजन पासवान को पिटना शुरू कर दिया। बुरी तरह पिटता देख गाड़ी में बैठे रामविलास पासवान के छोटे भाई सांसद रामचन्द्र पासवान का अंगरक्षक जो उसी गाड़ी से ड्राइवर के साथ सांसद रामचन्द्र पासवान का सामान लेने चितकोहरा गया था, अंगरक्षक ने दरोगा को मारने से मना किया। दरोगा जी नहीं माने पिटते रहे जब वहां कुछ लोग इकट्ठा हुए और विरोध किया तो दरोगा जी ने पिटते हुए कहा जल्दी भागो नही तो जान मार देगें। जान बचाकर घायल अवस्था में निरंजन पासवान भाग कर पटना स्थित रामविलास पासवान जी के कोठी आया। फिर डाक्टर को दिखाया। जाति पुछ कर पुलिस के द्वारा बेरहमी से पिटाई किये जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व फतूहा के सूरज पासवान को पटना सिटी में जाति पुछकर पुलिस द्वारा न सिर्फ पिटाई की गई बल्कि उसका एक आंख फोड़ दिया गया। निरंजन पासवान के पिटाई के विरोध में लोक जनशक्ति पार्टी ने दुसाध (पासवान) पर लगातार सरकारी हमला किये जाने की घटना को गम्भीरता से लिया है। पार्टी के प्रदेश महासचिव विष्णु पासवान ने आज इस संबंध में अनुसूचित जाति थाना सहित बिहार के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेषक, गृह सचिव, आईजी पटना प्रक्षेत्र, वरीय पुलिस अधीक्षक पटना और अनुसूचित जाति आयोग, भारत नई दिल्ली को मामले में संज्ञान लेेने और तत्काल कारवाई करने की मांग की है। इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी ललन कुमार चन्द्रवंषी ने दी है और कहा कि उक्त घटना से संबंधित पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गई तो पार्टी इस मामले में आन्दोलनात्मक कारवाई करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button