इन्फोटेन

डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल की हिंदी कहानियों के अंग्रेजी अनुवाद की किताब का लोकार्पण, उद्भव सम्मान समारोह एवं एक सरस काव्य संध्या का शानदार आयोजन

रिपोर्ट राजू बोहरा,नई दिल्ली / तेवरऑनलाइन डॉटकॉम
शानदार पिछले ही दिनोंभारतीय नववर्ष के पावन अवसर पर “उद्भव” (सामाजिक,सांस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था) द्वारा नई दिल्ली स्थित पुरुषोत्तम हिंदी भवन में सुप्रसिद्ध कथाकार एवं शिक्षाविद् डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल की हिंदी कहानियों के अंग्रेजी अनुवाद की किताब का लोकार्पण, सम्मान समारोह और एक सरस काव्य संध्या का भव्य आयोजन संपन्न हुआ।
डॉ. ढौंडियाल के कहानी संग्रह “संबंधों के दंश और अन्य कहानियाँ ” के अंग्रेजी अनुवाद THE TWINGE OF TIME AND OTHER STORIES का लोकार्पण समारोह के उद्घाटनकर्ता सुप्रसिद्ध साहित्यकार और विचारक डॉ. गंगा प्रसाद विमल, कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफे़सर तथा भारतीय अनुवाद परिषद् के निदेशक डॉ. पूरन चंद टंडन तथा हिंदी और संस्कृत अकादमी के सचिव समारोह के अध्यक्ष डॉ. जीत राम भट्ट के करकमलों द्वारा हुआ।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध लेखक एवं शिक्षाविद् श्री अशोक पांडेय, सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता तथा कवितायन संस्था के महासचिव श्री चंद्र शेखर आश्री, लेखिका एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. वीना मित्तल और चर्चित साहित्यिक पत्रिका “आधुनिक साहित्य” के संपादक आशीष कंधवे मंच पर उपस्थित थे ।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में सामाजिक एवं शैक्षिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को उद्भव संस्था द्वारा सम्मानित किया गया । इनमें पत्रकार श्री मृत्युंजय कुमार पांडेय, दूरसंचार विभाग से श्री केवलानंद उप्रेती, कहानीकार एवं शिक्षक श्री शंभु प्रसाद कोटनाला, देवभाषा संस्कृत की शिक्षिका श्रीमती संतोष भटनागर, जीवविज्ञान की प्रवक्ता श्रीमती स्नेह टांगरी, हिंदी शिक्षिका श्रीमती शशि जोशी, अनुवादक श्री कामना नंद मिश्रा और खेल-शिक्षक  श्री मौहम्मद दाऊद ख़ान को विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया
समारोह के अंतिम सत्र  में श्री चंद्र शेखर आश्री, डॉ.वीणा मित्तल,सपन भट्टाचार्य,आशीष कंधवे,प्रदीप जैन, आभा चौधरी, अवधेश तिवारी, प्रोमिला शर्मा,शोभना मित्तल,अनीस अहमद ख़ान,कामना नंद मिश्रा तथा आपके मित्र डॉ.विवेक गौतम सहित लगभग 15 कवियों ने अपनी प्रतिनिधि रचनाओं का पाठ किया ।
साहित्य और समाज के लिए समर्पित बहुत ही सार्थक और समृद्ध इस आयोजन में अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे जिनमें प्रधानाचार्य श्री सतीश कुमार शर्मा, उपप्रधानाचार्य श्री मदनपाल सिंह, सी.ए.अनिल गुप्ता, अंग्रेज़ी प्रवक्ता श्रीमती कविता मलिक, श्री नीलांजन बनर्जी, पत्रकार राजू वोहरा, डॉ.के.के. टांगरी, अंग्रेज़ी के प्रवक्ता नरेन्द्र कुमार, इंजीनियर अनंत प्रचेता, समाजसेवी संदीप सहगल, शूटिंग कोच दिनेश उप्रेती, राजनीति विज्ञान के प्रवक्ता सुभाष जखमोला, वरिष्ठ शिक्षक अरविंद द्विवेदी, डॉ.शिव कुमार शर्मा, रमेश उप्रेती तथा ए.पी.डिमरी प्रमुख थे। इस चर्चित का कार्यक्रम का संचालन लेखक,कवि एवं “उद्भव”के प्रमुख डॉ.विवेक गौतम ने किया।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button