इन्फोटेन

डॉ.विवेक गौतम के काव्य संग्रह ‘खरीदी हुई नीद’ का लोकार्पण पूर्व केंद्रीय मंत्री-सांसद एवं वियतनाम के राजदूत ने किया

राजू बोहरा,नई दिल्ली,
www.tewaronline.com
दिल्ली की प्रतिष्ठित सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था ‘’उदभव’’ और सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं के बौद्धिक एवं सांस्कृतिक मंच कवितायन द्वारा उद्भव सांस्कृतिक सम्मान एवं डॉ विवेक गौतम की काव्य कृति “खरीदी हुई नींद” का लोकार्पण समारोह इंडिया इंटरनेशनल सेंटर के सी.डी.देशमुख सभागार में संपन्न हुआ।

प्रस्तुत कृति का लोकार्पण समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. सत्यनारायण जटिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद राज्यसभा), राजदूत श्री अशोक सज्जनहार (अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ ग्लोबल स्टडीज, नई दिल्ली), डॉ. हरीश नवल (वरिष्ठ साहित्यकार एवं संपादक गगनांचल) तथा वियतनाम के भारत में राजदूत फाम सान चाऊ के साथ साथ विशिष्ट अतिथियों में वी. शेखर (वरिष्ठ अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट), अशोक पांडेय (शिक्षाविद एवं लेखक),मंजीत सिंह राणा (उप सचिव दिल्ली विधानसभा) तथा कवितायन के महासचिव चंद्रशेखर आश्री ने किया। इस मौके पर कवि विवेक गौतम ने संग्रह मे से कुछ कविताओं का पाठ भी किया।समारोह में 15 विद्वानों को अपने अपने क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने के लिए उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से अलंकृत किया गया। इनमें उद्भव शिखर सम्मान से प्रोफेसर योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण को सम्मानित किया गया साथ ही डॉ. संजय चतुर्वेदी (उपशिक्षा निदेशक दिल्ली सरकार) को भी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

उद्भव सांस्कृतिक सम्मान से सुप्रसिद्ध अंग्रेजी के कवि तथा डेलनेट संस्था के निदेशक डॉ. एच. के. कौल, दर्शनानंद गौड़  (अधिवक्ता, सर्वोच्च न्यायालय), श्री देवेंद्र कुमार बहल (संपादक नई दिल्ली), पवन शर्मा (हृदय रोग विशेषज्ञ), अनुरूप शर्मा  (डायरेक्टर, अर्वाचीन भारती भवन स्कूल) को सम्मानित किया गया।

सम्मान के इसी क्रम में मानवसेवा सम्मान से युवा व्यक्तित्वों को भी सम्मानित किया गया जिनमें सूरजभान कटारिया (सुप्रसिद्ध राजनीतिज्ञ और समाजसेवी), ब्रह्मजीत सिंह (सहायक आयुक्त दिल्ली पुलिस), शालिनी पांडे (सुप्रसिद्ध पैथोलॉजी एवं ज्योतिषाचार्य),  सुरेश रामदेव कराड (सदस्य, नगरपालिका अंबाजोगाई महाराष्ट्र), राजेंद्र गोयल (प्रवक्ता गणित) अंचल गुप्ता (नेत्र रोग विशेषज्ञ), नंद किशोर शर्मा (प्रवक्ता अंग्रेजी) और युवा समाजसेवी  दीपक तेजराणा को सम्मानित किया गया।

समारोह में उद्भव संस्था की ओर से देव ऋषि शर्मा,  राजन पाराशर, डॉ. सुरेश चंद, एस.के.शर्मा, गौतम ऋषि शर्मा,एस.एल चौरसिया,गौरव शर्मा, रवि शर्मा, अनिल गुप्ता, सीमा गुप्ता, रामचंद्र बडोनी, अनंत प्रचेता,सविता शर्मा, अमोल प्रचेता, डॉ. वीणा मित्तल, मधु शर्मा, मनोज अबोध, अमित कौशिक, रूबी मोहंती तथा मीनाक्षी कौशिक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

इस अवसर पर विशेष रूप से “विश्व हिंदी साहित्य परिषद” के अध्यक्ष डॉ. आशीष कंधवे भी समारोह में उपस्थित थे। इस अवसर पर कुछ कवियों ने भी काव्य पाठ किया जिनमें रवि शर्मा, आभा चौधरी, नरेंद्र कुमार झंवर, ओम प्रकाश कल्याणे, चंद्रशेखर आश्री,  नॉर्वे से सुरेश चंद्र शुक्ल और श्री प्रेम बिहारी मिश्र प्रमुख थे। धन्यवाद ज्ञापन चंद्रशेखर आश्री ने किया।

गौरतलब है कि डॉ.विवेक गौतम 1984 से लेखन में सक्रीय है और अब तक उनके 4 काव्य संग्रह, आलोचनात्मक कृतिया और दर्जन भर किताबे अन्य विषयों पर प्रकाशित हो चुकी है। उनका यह काव्य संग्रह सजक दिल्ली से प्रकाशित हुआ है।

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button