दशमेश फाउंडेशन ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल
रूचि शुक्ला, कानपुर
नर सेवा नारायण सेवा के सूत्र पर फाउंडेशन चला रहा है मुहिम
कानपुर। बढ़ती कड़ाके की ठंड व कोराना (Covid-19 )के अलर्ट को देखते हुए जरूरतमंदों के सहयोग के लिए गर्म वस्त्र का वितरण किया जा रहा है। गर्म वस्त्र वितरण की पहल दशमेव फाउंडेशन की ओर से कानपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किया जा रहा है। गौरतलब है कि फाउंडेशन द्वारा
#sleepwithoutblanket कैम्पेन चलाया जा रहा है, जिसके तहत संस्था के पदाधिकारी स्वयं जरूरतमदों के पास पहुंचकर कंबल वितरित कर रहे हैं ।
फाउंडेशन के पदाधिकारी हर्षित गुप्ता ने बताया कि ”नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय वाक्य के तहत अधिक जरूरतमंद की सेवा करना ही हमारा धर्म व फर्ज है”। अन्य पदाधिकारी अनुराग कुमार ने बताया कि जो लोग असहाय लोगों की मदद करना चाहते हैं वो दशमेव फाउंडेशन से जुड़ कर इस पावन मुहिम में सहभागी बनें क्योंकि ये अभियान हर उस आम आदमी का अभियान है जिसके अंदर लोगों के लिए कु़छ करने का संकल्प है, ये मुहिम रुकने वाली नहीं है। दशमेश के द्वारा मंगलवार देर रात को सड़क किनारे ठिठुरन में सो रहे लोगों को कंबल दिया गया जिसको पाकर उनके चेहरे खिल उठे, वहीं शहर के सामाजिक कार्यकर्ताओं व लोगों ने इस मुहिम की सराहना की । इस मौके पर सौरभ गुप्ता (प्रतिनिधि प्रदेश मंत्री बीजेपी ), सुमित सिंह, आद्विक श्रीवास्तव, प्रद्युम्न कुमार, प्रांशू इत्यादि लोग मौजूद रहे ।