इन्फोटेन

‘दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज’द्वारा उत्तराखंड रत्न सम्मान”का आयोजन

राजू बोहरा @ तेवर ऑनलाइन डॉटकॉम ब्यूरो, नयी दिल्ली

नई दिल्ली, ‘दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज’ दिल्ली द्वारा उत्तराखंड रत्न सम्मान” का आयोजन किया गया जिसमें सामाजिक, सांस्कृतिक शिक्षा, लेखन,ओर पत्रकारिता जगत में अपने उत्कर्ष कार्यो को करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया। डीआईपीएस ‘दिशा इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज’ के चेयरमैन देवेन्द्र रावत ने सम्मानित अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस सम्मान समारोह के सूत्र धार वरिष्ठ समाजसेवी अजय रावत ने सम्मानित अतिथियों और चेयरमैन देवेंद्र रावत और उनके समस्त स्टाफ डीआईपीएस के विद्यार्थियों और सम्मानित व्यक्तियो की ओर से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। समारोह में आशा नेगी, बिसन हरियाला, शिबू रावत, हेमा ध्यानी, प्रकाश काहला, भुवन गोस्वामी, पन्नू गोसाई, गीता बिष्ट, दीवान मेहरा, कविता पंत, कोमल नेगी, कला जगत से शिक्षा जगत और लेखन से भारती भाकुनी, मनोज डंगवाल, रामेश्ववरी नादान, द्वारका चमोली, पत्रकारिता जगत से दिनेश कांडपाल, जग्गू बोहरा, दीप सिलोड़ी, जगदीश उप्रेती के साथ साथ और उत्तराखंड समाज की कई अन्य महान विभूतियों को सम्मानित किया गया।journalistrajubohra@gmail.com

raju bohra

लेखक पिछले 28 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके है। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button