दी मुंगेर- जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के 13 पदों पर 32 ने भरे पर्चे
लखीसराय जिले के पूर्व जि प चेयरमैन नुनू बाबू का भतीजा रंजन सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए कराया नामांकन
लालमोहन महाराज, मुंगेर।
दी मुंगेर- जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नई कार्यकारिणी के 13 पदों के लिए नामांकन के अंतिम दिन कुल 32 प्रत्याशियों ने निर्वाची पदाधिकारी सह मुंगेर सदर एसडी एम यतेंद्र कुमार पाल के समक्ष नामांकन का पर्चा दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से तीन बजे तक चली। इस दौरान किला परिसर गाड़ियों से पट गया। वहीं, नामांकन के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सभी पदों के लिए स्कूटनी 1 अप्रैल को ,जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 5 अप्रैल निर्धारित की गई है। 12 अप्रैल को चुनाव होना है। मुंगेर जमुई सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक की नामांकन प्रक्रिया के तहत अध्यक्ष पद के लिए लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष रंजन सिंह ,मिंटू देवी, उ रैन के सुबोध कुमार, मुंगेर जिले के तारापुर कमर गामा के निलेश कुमार वहीं उपाध्यक्ष के लिए जमुई के श्रीकांत यादव सहित कुल चार प्रत्याशियों ने, वहीं निदेशक पद के लिए पिछड़ा वर्ग से धरहरा प्रखंड के मानगढ़ पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार जमुई के बु ल्लू कुमार , घोसैठ के अमरेश सहित कुल 24 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया । वही नामांकन कराने के बाद अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पूर्व मुखिया व लखीसराय जिले के पिपरिया प्रखंड के मोहनपुर पैक्स अध्यक्ष रंजन सिंह ने कहा कि कई दशकों से उनके पिताजी रामबालक सिंह को जनता ने लगातार मुखिया जी जैसे महत्वपूर्ण पद पर कार्य करने का मौका दिया है । वही उनके चाचा नुनू बाबू सिंह को मतदाताओं ने जिला परिषद लखीसराय के अध्यक्ष पद पर 2006 से 2011 व 2016 से 2021तक सेवा करने का मौका दिया । उन्होंने मतदाताओं से अपील किया कि उनको भी एक मौका दें । निर्वाचित होने के बाद किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। किसान के लिए किसान क्रेडिट कार्ड, खाद बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराएंगे। इसके अलावा पैक्स के द्वारा धान व गेहूं क्रय समर्थन मूल्य का लाभ किसानों को दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि पैक्स अध्यक्षों को हर संभव मदद करेंगे ।बताते चलें कि 4 जिले मुंगेर ,लखीसराय ,शेखपुरा जमुई के पैक्स अध्यक्ष व्यापार मंडल व प्रखंड स्तरीय समिति के द्वारा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मुंगेर के निदेशक मंडल के चुनाव की घोषणा हो चुकी है ।चारों जिलों के पैक्स अध्यक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। चुनाव में उतरे सभी प्रत्याशी अपना-अपना ताल ठोक रहे हैं। इधर प्रशासन भी चुनाव की तैयारी में जुटे हुए हैं ।सहकारिता विभाग के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कुल 13 पद का चुनाव होगा। मतदान 12 अप्रैल को 7:00 बजे से 4:30 बजे तक होगी ।उसी दिन मतगणना भी होगी। चार जिला में 388 मतदाता ग्रुप ए में है। वही ग्रुप बी में 20 मतदाता ,ग्रुप सी में 12 मतदाता व ग्रुप डी में 10 मतदाता अपना मतदान करेंगे। जमुई जिले में 153 मतदाता है ।वही मुंगेर जिले में 101 मतदाता मतदान करेंगे। लखीसराय जिले में 80 मतदाता मतदान करेंगे। शेखपुरा जिले में 54 मतदाता मतदान करेंगे। सबसे कम शेखपुरा जिले में मतदाता है ।कुल ग्रुप ए में 388 मतदाता मतदान करेंगे।