देश के युवा पीढ़ी को शुद्ध दूध पिलाना चाहते हैं यश चड्ढा
अमरनाथ,मुंबई। श्री यश चड्ढा, जो यूनाइटेड किंगडम के ‘यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स’ से स्नातक हैं और ‘पनिका मिल्क एंड मिल्क प्रोडक्ट्स’ के सह-संस्थापक हैं, एक उद्यमी हैं जो न केवल उभरते हुए व्यवसायी हैं, बल्कि एक देशभक्त भी हैं। उन्होंने यूके से स्नातक होने के बावजूद अपने देश की सेवा करने का निर्णय लिया। उनका मानना है कि व्यापार के साथ-साथ देश के प्रति योगदान देना भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
यश और उनका परिवार, जो दिल्ली में आधारित है, इस देश के युवा पीढ़ी को शुद्ध और बिना मिलावट वाला दूध प्रदान करके अपना योगदान देना चाहते हैं। दूध एक बुनियादी आहार है, जो एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण में सहायक होता है और मजबूत चरित्र का विकास करता है। यश का मानना है कि यदि वह प्रारंभिक स्तर पर छात्रों के स्वास्थ्य का ख्याल रख सकते हैं, तो देश के मजबूत स्तंभों की देखभाल हो जाती है।
यश गर्व से कहते हैं, “भारतीय दूध पर अन्य राष्ट्र भरोसा नहीं करते। मैं इसे गलत साबित करना चाहता हूं और उनके विश्वासों को बदलने के लिए उन्हें यह दूध पिलाना चाहता हूं।”