धरहरा में नक्सली हिंसा में मारे गए परमानंद टुडु की पत्नी बनी मुखिया
नवनिर्वाचित मुखिया रेखा देवी ने योगेन्द्र कोडा को 335 मतों से हराया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
नक्सल प्रभावित धरहरा प्रखंड के आजीमगंज पंचायत उपचुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रखंड कार्यालय में संपन्न हुई।चुनाव नतीजे आए तो विजेता रेखा देवी के समर्थक काफी खुश दिखे ।जबकि पूर्व मुखिया योगेंद्र कोड़ा व उनके समर्थक मतगणना कक्ष से बाहर निकल गए।11 बजे आजिमगंज पंचायत के मुखिया पद एवं ईटवा पंचायत के वार्ड सदस्य पद के लिए परिणाम की घोषणा कर दी गई।दिवंगत परमानंद टुडु की धर्म पत्नी रेखा देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजीमगंज के पूर्व मुखिया योगेन्द्र कोडा को 335 वोट से हरा दिया।रेखा देवी को कुल 2068 मत प्राप्त हुए ।जबकि योगेन्द्र कोडा को 1733 मत मिले ।ईटवा पंचायत के वार्ड संख्या 12 के लिए सदस्य पद हेतु रानी मिश्रा को 81 मत और सीमा मिश्रा को 65 मत मिले ।16 मत से वार्ड सदस्य का पद गंंवा चुकी सीमा मिश्रा ने बताया कि मतदाता सूची में व्यापक अनियमितता के कारण उनकी हार हुई है।दर्जनों मतदाता मतदान से वंचित रह गए।उन्होंने चुनाव रद्द कराते हुए पुनः चुनाव कराने की मांग निर्वाचन आयोग से की है ।