धरहरा में सेवानिवृत्त होने पर प्रधानाध्यापक को दी गई विदाई
लालमोहन महाराज, मुंगेर
12वर्षों से लगातार धरहरा प्रखंड के मध्य विद्यालय आजिमगंज में प्रभारी प्रधानाचार्य के रुप में सेवा दे रहे नवल किशोर दास के सेवानिवृत्ति होने पर विद्यालय में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता पूर्व संकुल समन्वयक सुधांशु कुमार ने की। मौके पर बड़ी संख्या में शिक्षक, प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, ग्रामीण, विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य गण एवं स्कूली बच्चे मौजूद होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।
इस दौरान विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर दास को माल्यार्पण कर, अंगवस्त्र, डायरी ,पेन सहित कई अन्य जरूरत के सामान भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी पी यादव उच्च विद्यालय +2 के संकुल समन्वयक राजू प्रसाद ,पूर्व समन्वयक,सुधांशु कुमार , सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक की धर्मपत्नी निर्मला देेवी,
वरीय शिक्षक विजय कुमार शर्मा, दिलीप कुमार ,अंजू कुमारी, सीमा कुमारी ,कुंदन कुमार मिश्रा, प्रियंका कुमारी, नमिता कुमारी, मो ईफ्तखार, गोरैया के शिक्षक सुबोध कुमार ,शीला कुमारी ने समारोह को संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हुए शिक्षक नवल किशोर दास के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना की।वहीं इस अवसर पर सेवानिवृत्त प्रभारी प्रधानाध्यापक की धर्मपत्नी निर्मला देेवी के द्वारा गाए गए विदाई गीत ‘विदा हो रहे हैं विदा होने वाले ,दिल में ये सदमा दिए जा रहे हैं ,को सुनकर आंखें नम हो गई।