फिल्म-टीवी अभिनेता करण आनंद बिहार के राज्यपाल द्वारा सम्मानित

0
29
टीवी अभिनेता करण आनंद को सम्मानित करते हुये बिहार के राज्यपाल श्री डॉ डी वाई पाटिल

टीवी अभिनेता करण आनंद को सम्मानित करते हुये बिहार के राज्यपाल श्री डॉ डी वाई पाटिल

राजू बोहरा नई दिल्ली,

टीवी फिल्म व थिएटर अभिनेता करण आनंद का नाम दर्शकों के लिए किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्होंने प्राइवेट चैनल्स से लेकर दूरदर्शन तक के कई चर्चित धारावाहिकों में अलग-अलग तरह के सशक्त भूमिकाएं निभायी हैं। टेलीविजन और फिल्मों में समान रूप से सक्रिय अभिनेता करण आनंद पिछले ही दिनों खत्म हुये दूरदर्शन के डीडी नेशनल पर आफटरनून में सोमवार से शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे प्रसारित होने वाले अपने लोकप्रिय डेली सोप कभी तो मिल के सब बोलोको लेकर खासे चर्चा में रहे हैं। उनके इस डेली सोप की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि प्राइम टाइम में 52 एपिसोड का शानदार प्रसारण पूरा करने के बाद इसका प्रसारण दोपहर को आफटरनून मे डेली सोप के रूप में किया गया और एक सप्ताह के प्रसारण के बाद ही दूरदर्शन पर आफटरनून में प्रसारित होने छह लोकप्रिय डेली सोप में नम्बर वन शो हो गया था। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर आधारित यह सामाजिक धारावाहिक तेजी से बदलते भारतीय ग्रामीण जनमानस की शानदार तस्वीर पेश करता है। कभी तो मिल के सब बोलोग्रामीण पंचायती राज व्यवस्था, भ्रष्टाचार और ग्रामीण राजनीति जैसे मुद्दों को उठाने वाले इस धारावाहिक का का निर्माण भी खुद अभिनेता करण आनंद ने किया था। धारावाहिकों के अलावा करण आनंद यशराज फिल्म्स की आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित आने वाली नयी चर्चित गुंडे में रणवीर सिंह, अर्जुन कपूर, प्रियंका चोपड़ा और इरफान खान जैसे चर्चित स्टारों के साथ बतौर अभिनेता कर रहे हैं।  हाल ही में अभिनेता करण आनंद को बिहार के राज्यपाल श्री डॉ डी वाई पाटिल द्वारा सम्मानित किया गया है। गौरतलब है कि टीवी पर हर तरह की अच्छी भूमिकाये निभा चुके अभिनेता करण आनंद पिछले साल 2012 के लायंस अवार्ड्स में बेस्ट टीवी अभिनेता का प्रतिष्ठित लायंस गोल्ड भी जीत चुके है। एक के बाद एक कई अवार्ड से सम्मानित होने के बाद करण आनंद खासे उत्साहित हैं, वह कहते है कि अवार्ड या सम्मान कलाकार को और अधिक अच्छा काम करने के लिए न सिर्फ प्रेरित करते हैं बल्कि कलाकार में एक नया जोश भी भर देते हैं। अभिनेता करण आनंद आजकल इसलिए भी खासे उत्साहित हैं क्योंकि उन्हें बॉलीवुड के सबसे अधिक प्रतिष्ठित बैनर यशराज फिल्म्स की आने वाली नयी फिल्म गुंडे में काम करने का अवसर मिला है। बकौल करण आनंद कहते हैं, अभी तो शुरुआत है अभी बॉलीवुड में बहुत आगे जाना है।

Previous articleमोहब्बत की शूली चढ़ी जिया
Next articleCartoon by Amrendra.
लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here