नरेंद्र सिंह रावत मॉरीशस के राष्ट्रपति से सम्मानित
रावत एजुकेशनल ग्रुप का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर परचम फहलाते हुए रावत एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक, अक्षेंद्र वेलफेयर सोसायटी के सचिव नरेंद्र सिंह रावत को मॉरीशस के सेकंड एक्सीलेंस इन एजुकेशन अवॉर्ड्स, 2022 में मॉरीशस के राष्ट्रपति माननीय श्री पृथ्वीराजसिंह रूपम, वाइस प्राइम मिनिस्टर और शिक्षा मंत्री माननीय श्रीमती लीला देवी डोकून द्वारा “एजुकेशनल एंटरप्रेन्यर ऑफ द ईयर अवार्ड, 2022” से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन वर्ल्ड हिंदी सेक्रेटेरिएट, मॉरीशस में किया गया।
कार्यक्रम में हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया के नंदिनी सिंगला,विदेश मंत्री एलन गनू,गुजरात के शिक्षा सचिव डॉ विनोद राव सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
श्री रावत को मिले इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मान के लिए रावत पब्लिक स्कूल, प्रताप नगर स्थित निर्मला ऑडिटोरियम में विशाल सम्मान समारोह आयोजित किया गया, कार्यक्रम में लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भव्य स्वागत गीत एवम नृत्य प्रस्तुत किए।
श्री नरेंद्र रावत ने यह अवार्ड अपने पिता एवम रावत एजुकेशनल ग्रुप के चेयरमैन बी एस रावत को डेडिकेट किया।
श्री रावत शिक्षाविद होने के साथ एक समाज सेवक एवम मोटिवेशनल स्पीकर भी हैं।
इससे पूर्व भी श्री रावत को अपने शिक्षा जगत एवम समाज सेवा के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय एवम अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर सम्मानित किया जा चुका है।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित स्किल डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट मधुसूदन दाधीच एवम श्री ओ पी त्रिपाठी ने भी श्री रावत को इस उपलब्धि पर बधाई दी।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य मैत्रेई शुक्ला ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।