इन्फोटेन

निर्माता किरण लांजेवार और निर्देशक हीरेन अधिकारी की साइबर क्राइम वेब सीरीज ‘वीकेंड क्लब’ हंगामा ओटीटी पर हो रही स्ट्रीम

अमरनाथ,मुम्बई.

भारत में टीवी थ्रिलर शुुरु करने वाले हीरेन अधिकारी विब्रो मोशन पिक्चर्स के किरण लांजेवर द्वारा निर्मित जेन जेड साइबर क्राइम ‘वीकेंड क्लब’ के साथ जबरदस्त वापसी कर रहे हैं। यह साइबर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज आप हंगामा ओटीटी पर देख सकते हैं। इस साइबर क्राइम थ्रिलर ‘वीकेंड क्लब’ का ट्रेलर और टीज़र महाराष्ट्र साइबर विभाग के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्री यशस्वी यादव द्वारा साइबर अपराध जागरूकता माह की पूर्व संध्या पर 5 अक्टूबर, 2025 को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस अवसर पर श्री यादव ने कहा,
“भारत को 2024 में साइबर अपराधियों के कारण 22,845.73 करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है, जबकि 2023 में यह आंकड़ा 7465 करोड़ रुपये था उससे पता चलता है कि साइबर फ्रॉड मे 206% की तेज बढ़ोतरी हुई है। 2024 में 36 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए। भारत में तेज़ी से डिजिटल विस्तार के कारण साइबर खतरों और बढ़ते हमलों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिसमें आर्थिक घोटाले, डिजिटल अरेस्ट, सेक्सटॉर्शन और एआई-संचालित हमले शामिल हैं, जो बुज़ुर्गों को निशाना बनाते हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह वेब सीरीज़ साइबर अपराधों के ख़िलाफ़ जागरूकता पैदा करने में मदद करेगी।”

निर्माता किरण लांजेवार ने कहा, “साइबर अपराध जेनरेशन Z और पूरे देश के लिए बड़ा खतरा है। साइबर अपराधों के खिलाफ जागरूकता फैलाने के लिए, हम एक बेहद मनोरंजक वेब सीरीज़ प्रस्तुत कर रहे हैं ‘वीकेंड क्लब’। इसमें तीस-तीस मिनट के छह एपिसोड हैं। इस की शूटिंग सूरत, मुंबई और लोनावला में की गई है, जिसमें क्वालिटी का विशेष ध्यान रखा गया है।”

भारतीय टीवी थ्रिलर के अग्रणी हीरेन अधिकारी ने कहा, “जेनरेशन Z साइबर अपराध ‘वीकेंड क्लब’ मनोरंजन जगत और 1.4 अरब भारतीयों के लिए मेरी नई पेशकश है। अगर इस बेहद मनोरंजक वेबसीरीज के माध्यम से साइबर अपराधों के खिलाफ संदेश आम लोगों तक पहुँचता है, तो मुझे लगता है कि हमने अपना असली उद्देश्य हासिल कर लिया है। मुझे इस साइबर-क्राइम थ्रिलर के साथ ओटीटी प्लेटफार्म पर वापसी करते हुए खुशी हो रही है।”

इस वेब सीरीज का निर्माण किरण लांजेवार ने अपने प्रोडक्शन हाउस विब्रो मोशन पिक्चर्स के तहत किया है. वेब सीरीज का निर्देशन SABtv के श्री अधिकारी ब्रदर्स के हीरेन अधिकारी ने किया है. इसके मुख्य स्टार कलाकारों में शामिल हैं संजय परमार (एक विलेन रिटर्न्स, बालिका वधु), निया त्रिपाठी, अमिका शैल (मिर्ज़ापुर सीज़न 2 और लक्ष्मी बम), जयंत गाडेकर (बुडढा मर गया, बिल्लू, कमीने, राउडी राठौड़, पोश्टर बॉयज़), जिग्ना त्रिवेदी, सीमा कुलकर्णी, फ़रज़ान करंजिया इत्यादि.

विब्रो मोशन पिक्चर्स एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस है, जो फिल्मों, वेब सीरीज़, म्युज़िक और टीवी प्रोग्रामिंग के निर्माण में व्यस्त है। विब्रो के सलाहकार बोर्ड में भारत, अमेरिका, यूएई और ऑस्ट्रेलिया के कई विशेषज्ञ और निवेशक शामिल हैं। विब्रो का नेतृत्व किरण लांजेवार कर रहे हैं, जो अनुभवी फिल्म और एंटरटेनमेंट प्रोफेशनल हैं। वह प्रोडक्शन इंजीनियर और एमबीए हैं, जिन्हें फिल्म निर्माण, फाइनैंस और वितरण में काफी अनुभव है।

हंगामा प्ले एक ऐसी भारतीय डिजिटल मनोरंजन सेवा है जो कई भाषाओं में फ़िल्मों, टीवी शो, वेब सीरीज़, शॉर्ट फ़िल्मों और ऑडियो स्टोरी की एक लाइब्रेरी रखती है। यह हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट का हिस्सा है, जो म्युज़िक स्ट्रीमिंग और समाचार सेवाएँ भी प्रदान करती है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button