नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी को गंगा सेतु के उद्घाटन में नहीं बुलाना राजनीतिक साजिश है : एजाज़ अहमद
पटना । बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने पटना से उत्तर बिहार को जोड़ने वाली गंगा सेतु पूर्वी लेन के उद्घाटन के अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी प्रसाद यादव को आमंत्रित नहीं किए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि बिहार सरकार और पथ निर्माण विभाग स्पष्ट करे कि आखिर क्या कारण रहा कि नेता प्रतिपक्ष को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया गया । जबकि वह राघोपुर के स्थानीय विधायक के साथ-साथ नेता प्रतिपक्ष भी है।
इन्होंने यह भी कहा कि गंगा सेतू के जीर्णोद्धार और निर्माण की दिशा में श्री तेजस्वी प्रसाद यादव के योगदान और अथक प्रयास का ही प्रतिफल रहा कि आज इसका उद्घाटन हुआ। लेकिन इसे भाजपा और जदयू ने अपना इवेंट कार्यक्रम बना लिया जो कहीं से भी उचित नहीं है।और सत्तापक्ष डबल इंजन की सरकार ने इसे अपना कार्यक्रम बनाने की होड मे ऐसा काम किया है, जिस कारण इसे दलों के सीमा में बांध कर इस कार्यक्रम को किया गया जबकि विकास के लिए सत्ता पक्ष और विपक्ष का सेतु बनना आवश्यक है ,लेकिन गंगा सेतु से विपक्ष को ही अलग कर देना कहीं ना कहीं इसमें राजनीति का स्पष्ट संकेत मिलता है।