पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने किया अंग्रेज़ी कथा-संग्रह ‘हार्स ड्राइवर’ का लोकार्पण
राजू बोहरा @ विशेष संवाददाता
इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ मीडिया एंड एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री एवं “उद्भव” साहित्यिक संस्था व सर्वपल्ली राधाकृष्णन फ़ोरम द्वारा मारवाह स्टूडियोज़ नोएडा में देश के तेरह शिक्षकों को सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान से अलंकृत किया गया। इस अवसर पर हिमालय के अप्रतिम आंचलिक कथाकार डॉ.अरुण प्रकाश ढौंडियाल के अंग्रेज़ी कथा-संग्रह ‘हॉर्स ड्राइवर’ का लोकार्पण मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड व भारत के पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक,
फ़िल्म निर्माता-निर्देशक एवं मारवाह स्टूडियो के अध्यक्ष जिन्हें भारतीय संस्कृति के एम्बेसडर के रूप में दुनिया भर में जाना जाता है डॉ .संदीप मारवाह, राष्ट्रीय स्वयं संघ के पूर्व प्रचारक जगदीश चंद्र ढौंडियाल, अमेरीका सहित दुनिया भर में हिन्दी की सेवा के लिए प्रसिद्ध इंद्रजीत शर्मा तथा वरिष्ठ लेखक एवं पूर्व आई.एफ़.एस. एंबेसडर अमरेंद्र खटुआ की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन और संचालन “उद्भव” संस्था के अध्यक्ष कवि डॉ.विवेक गौतम द्वारा किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर सुशील भारती एस.के. गुप्ता, अमोल प्रचेता, वीणा मित्तल, आभा चौधरी, प्रवीण नागर, चंद्रकला ढौंडियाल, एन.के. शर्मा, अनिमेष सिंह, सुबोध शर्मा, तथा रमेश मनवटी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।