नारी नमस्ते

पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ द्वारा चौथा वार्षिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मान संपन्न

राजू बोहरा, नई दिल्ली,
पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ द्वारा कल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर मैं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें देश भर से विभिन्न स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले चिकित्सकों आयुर्वेदाचार्य योगाचार्य एवं खाद्य तथा पोषण विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया l इस सम्मान समारोह का प्रमुख उद्देश्य देशभर में पहली विभिन्न बीमारियों के प्रति संपूर्ण देश में जागरूकता प्रसार करने का काम तथा स्वास्थ्य सिर्फ दवाइयों पर निर्भर नहीं है इस संदेश का प्रसार करना था l
इस सम्मान समारोह के माध्यम से स्वास्थ्य स्वास्थ्य का संबंध प्रकृति से खेतों से स्वच्छ वातावरण से स्वच्छ जल और शुद्ध वायु से किस प्रकार है यह बताने का भी प्रयास किया गया स्वास्थ्य सिर्फ डॉक्टर्स के हाथ में नहीं है अगर स्वस्थ रहना है तो समाज के हर व्यक्ति को प्रकृति के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए कार्य करना होगा,
पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर निक्की डबास ने की दवा ने बताया कि जब तक जल जमीन वायु तथा वातावरण शुद्ध नहीं होंगे तब तक अकेले पोषण विशेषज्ञ चिकित्सक देश की जनसंख्या को स्वस्थ नहीं बना सकते l विभिन्न क्षेत्रों जिसमें कृषि, मधुमक्खी पालन, आयुर्वेद नेचुरोपैथी योग आचार्य मनोविज्ञान पंचगव्य थेरेपी वैदिक ज्ञान गो विज्ञान चिकित्सकों तथा पारंपरिक हिमालय में पाई जाने वाली जड़ी बूटियों का संरक्षण करने वाले अनुसंधानकर्ताओं प्राकृतिक खेती जिसमें किसी प्रकार का कोई रासायनिक खाद प्रयोग में नहीं लाया जाता खाद्य एवं पोषण तथा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं को सम्मानित किया गया जिनके माध्यम से देशभर में स्वास्थ्य प्रोत्साहन का कार्य किया जा रहा है उनको राष्ट्रीय स्तर के सम्मान से नवाजा गया l
जिनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं- श्री सत्या ब्रेट बहु प्रसिद्ध साउंड हीलिंग थेरेपिस्ट, मिस नीता भोपालम, डॉक्टर भागवत राजपूत, डॉ विशाखा गायकवाड, मिस्टर गोपाल ढकाल, डॉ उपकार सरदाना, श्री नरेंद्र पाल सिंह डॉ राम अवतार आचार्य राम शास्त्री जी प्रोफेसर रवि प्रकाश आर्य डॉक्टर सत्यम भास्कर स्वामी भास्करानंद जी डॉ एस एन पांडे जी डॉ अखिलेश शर्मा जी वैद्य अब्दुल वारसी जी डॉ जितेंद्र सिंह बुटोला श्री अशोक कुमार डॉ शुभांक सिंह रुचिरा तिवारी डॉ लक्षिता शर्मा मिस्टर विशाल शर्मा डॉ सुशील शर्मा डॉ नवीन राणा सुश्री ज्योति आनंद सुश्री अंशुल सुश्री मयूरी आवेला सुश्री रश्मि जी चेरियन सुश्री नंदिनी सिन्हा सुश्री निकिता अग्रवाल श्रीमती करुणा चंदना डॉ. भूमा वगांम्मा, श्री विपुल शर्मा डॉक्टर निधि मलिक डॉ राजीव रस्तोगी वैद्य ताराचंद
डॉक्टर नामधार शर्मा, श्री नीरज श्री गुरु वीर सिंह डॉ प्राची शाह बना श्री पवन रसमल्ला, डॉ निधि झा डॉ धन्वंतरि डॉ अनिल कुमार डॉ मनी पवित्रा श्री महेश जी श्री नरेंद्र मलिक जी डॉक्टर सुशील सर्वोदय डॉ राजेश कुमार सुमन, डॉ राकेश रंजन, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर सिंघल श्रीमती दीपा अंतिल श्रीमती अंजना सोनी श्रीमती उषा प्रियदर्शी जी डॉ विनीत वत्स डॉ स्वाती माहेश्वरी सुश्री पूजा चूड़ामणि श्रीमती गुरजीत कौर चावला तथा श्री मामचंद तोगरिया जी को राष्ट्रीय स्वास्थ्य सम्मान से सम्मानित किया गया l
इस सम्मान समारोह के प्रमुख अतिथि दिल्ली मेडिकल काउंसिल के रजिस्ट्रार डॉक्टर गिरीश त्यागी जी तथा अन्य मुख्य अतिथियों में डॉ वंदना वशिष्ठ राष्ट्रीय मेडिकल प्रकोष्ठ अध्यक्ष बीजेपी डॉ सर्वेश कुमार वशिष्ठ श्री नीरज रायजादा जी श्री अनिल मलिक जी डॉ सुरेंद्र कुमार डबास डायरेक्टर फोर्टिस हॉस्पिटल, श्री हेम कुमार पांडे एडिशनल सेक्रेटरी पर्यावरण एवं वन मंत्रालय, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता  एवं मेडिकल सेल के सह संयोजक  डॉ दिनेश उपाध्याय जी , राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वदेशी जागरण मंच तथा राष्ट्रीय अर्थशास्त्री बहुचर्चित डॉ अश्विनी महाजन जी, सशक्त नारी परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती दीपा अंतिल जी रिटायर्ड आईएएस अफसर डॉ कमल टावरी जानेमाने फिल्म निर्माता-निर्देश बलदेव सिंह बेदी, फिल्म सेंसर बोर्ड की मेंबर गुरप्रीत कौर चड्ढा आदि हस्तियाउपस्थित थे।
पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान संघ की राष्ट्रीय स्तर पर इस सम्मान समारोह के आयोजन का प्रमुख लक्ष्य देशभर से समाज के लिए अलग-अलग स्वास्थ्य से जुड़े सभी क्षेत्रों जिसमें कृषि भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है तथा विभिन्न चिकित्सकीय पद्धतियां जिनमें आयुर्वेद योग एवं पोषण प्रमुख हैं को घर घर तक पहुंचाने के लिए देश के प्रत्येक राज्य से कम से कम एक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वाले प्रमुख व्यक्तित्व को सम्मानित किया गया है , इस आयोजन में ”महानगर मेल” समाचार पत्र के प्रधान संपादक रणवीर गहलोत ने अपना अहम् योगदान दिया।

raju bohra

लेखक पिछले 25 वर्षो से बतौर फ्रीलांसर फिल्म- टीवी पत्रकारिता कर रहे हैं और देश के सभी प्रमुख समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में इनके रिपोर्ट और आलेख निरंतर प्रकाशित हो रहे हैं,साथ ही देश के कई प्रमुख समाचार-पत्रिकाओं के नियमित स्तंभकार रह चुके है,पत्रकारिता के अलावा ये बतौर प्रोड्यूसर दूरदर्शन के अलग-अलग चैनल्स और ऑल इंडिया रेडियो के लिए धारावाहिकों और डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण भी कर चुके। आपके द्वारा निर्मित एक कॉमेडी धारावाहिक ''इश्क मैं लुट गए यार'' दूरदर्शन के''डी डी उर्दू चैनल'' कई बार प्रसारित हो चुका है। संपर्क - journalistrajubohra@gmail.com मोबाइल -09350824380

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button