प्रमंडलीय आयुक्त ने रिमोट दबा मुंगेर में प्राकृतिक गैस प्रवाह का उद्घाटन किया
सेहत ,बचत और सुरक्षा की कुंजी इंडियन ऑयल की पीएनजी है -ईडी
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित संग्रहालय सभागार में आई ओ सी एल के द्वारा आयोजित नेचुरल गैस सप्लाई इन मुंगेर कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह ने रिमोट दबाकर प्राकृतिक गैस प्रवाह का उद्घाटन किया . इस अवसर पर उपस्थित आइओसीएल के ईडी अमित दास गुप्ता , जी एम नजफ रजा ,असिस्टेंट मैनेजर कुशाग्र पांडेय ,मनीश तिवारी ,चंदन कुमार सहित अन्य अधिकारियों, उद्योगपतियों ,उपभोक्ताओं व पत्रकारों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि प्राकृतिक गैस की खूबियों से सभी को अवगत कराया जाए. उन्होंने कहा कि यह स्वच्छ ,साफ सुरक्षित गैस है . यह स्वच्छ फ्यूल कंपनी के द्वारा सभी घरों में पहुंचाने की योजना है. उन्होंने कंपनी के द्वारा मुंगेर में किए गए कार्यों की सराहना की. वही आई ओ सी एल के अधिकारियों ने कहा कि प्राकृतिक गैस से मुंगेर में पहला चुल्हा जल गया है। 24 घंटे प्रेशर में गैस मिलेगी. अधिकारियों ने कहा कि सेहत ,बचत और सुरक्षा की कुंजी इंडियन ऑयल की पीएनजी है .इस अवसर पर शहर के प्रथम उपभोक्ता को कमिश्नर ने सम्मानित किया. मुंगेर शहर के उपभोक्ता आईटीसी कंपनी में भी प्राकृतिक गैस प्रवाह का शुभारंभ किया गया.