बढ़ता अपराध प्रशासनिक सुस्ती और निष्क्रियता का परिणाम : अमरेंद्र त्रिपाठी

0
35

पटना । हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सह राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने कहा कि राज्य में आए दिन बढ़ती अपराधिक घटनाएं और गतिविधियां आमजनों में असुरक्षा की भावना की वृद्धि कर रही है और लोग इसके लिए प्रशासनिक प्रबंधन की निष्क्रियता, पक्षपातपूर्ण रवैया और राजनीतिक दबाव को जिम्मेवार समझ रहे हैं । इस तरह की स्थिति से आम जनों का सरकार पर भरोसा भंग हो रहा है और लोग यह कहने लगे हैं कि जो सरकार हमें सुरक्षा नहीं दे पा रही है उसकी जन-कल्याणकारी योजनाओं का महत्व और उपयोगिता ही क्या रह जाता है । लोग यह मानने लगे हैं कि यह सरकार जन सुरक्षा विरोधी है और महसूस करते हैं कि जब हम सुरक्षित रहेंगे तभी हम सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे। सरकार के मुखिया सिर्फ अपनी सत्ता की सहूलियतों और अपनी सुविधाओं के लिए राजनीति कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here