बिहार सरकार लेगी जर्नलिस्टों की सुधिःगोस्वामी
तेवरऑनलाईन, पटना
मुफस्सिल में काम करने वाले पत्रकारों व छायाकारों के लिए बिहार सरकार का श्रम विभाग सार्थक एवं ठोस कदम शीघ्र उठाएगा। यह आश्वासन राज्य के श्रम संसाधन मंत्री दुलालचंद्र गोस्वामी ने जर्नलिस्ट यूनियन आफ बिहार के प्रतिनीधि मंडल को दिया.श्रम मंत्री श्री गोस्वामी ने कहा कि इस मुद्दे पर सरकार गंभीरता से विचार कर रही है और शीघ्र नतीजा सामने होगा.उसने विश्वास के साथ कहा कि प्रेस के ऐसे वर्ग के लिए ऐसा कुछ किया जाएगा जो देश की अन्य राज्य सरकारों के लिए मार्गदर्शन का काम करेगा.पूछे जाने पर उन्होंने कहा की एक दो महीनें के अंदर हीं इसपर निर्णय लिया जाएगा. जर्नलिस्ट यूनियन आफ बिहार के अध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद सिंह के नेतृत्व में श्रम मंत्री से मिलें प्रतिनिधि मंडल में वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद दत्त,मोहन कुमार, अभिजीत पांडेय,मुकेश महान,सुधिर मधुकर, निशींकांत सिंह आदि शामिल थें.