पहला पन्ना

भलार के सिंचाई नाला का अतिक्रमण किए जाने का मामला डीएम के जनता दरबार में पहुंचा

लालमोहन महाराज,मुंगेर

मुंगेर जिले के धरहरा प्रखंड के भलार गांव निवासी मनोज कुमार सिंह के द्वारा सिंचाई नाला अतिक्रमण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। भलार गांव के दर्जनों किसानों के द्वारा मुंगेर डीएम नवीन कुमार को दिए गए हस्ताक्षर युक्त आवेदन के माध्यम से कहा गया है कि दशरथपुर रेलवे स्टेशन के ठीक सामने इटवा मौजा में एक सैकड़ों वर्ष पुराना सरकारी नाला है। इस सरकारी नाले से भलार गांव व आसपास के किसानों के खेतों की सिंचाई होती है ।विगत 28 जुलाई की रात्रि में भलार गांव के मनोज कुमार सिंह ने प्राइवेट जेसीबी लगाकर सिंचाई नाला को तोड़कर अपने खेत खसरा नंबर 304 में मिला लिया । 25 फीट चौड़ाई व 300 फीट लंबाई वाले नाले को खेत में मिला लिए जाने के कारण पहाड़ से उतर कर भलार होते हुए इंद्ररुख हसनगंज की ओर जाने वाला बरसाती पानी बाधित हो गया है । इस स्थिति में नाले का अतिक्रमण किए जाने से सिंचाई के उपयोग में आने वाला पहाड़ी पानी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। जिससे किसानों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है ।भलार गांव के नंदकिशोर प्रसाद सिंह ,नवल किशोर सिंह प्रभात सिंह सहित दर्जनों किसानों ने मुंगेर डीएम से नाले का अतिक्रमण करने वाले मनोज कुमार सिंह के विरुद्ध उचित कार्रवाई कर नाले को अतिक्रमण मुक्त करा कर किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की मांग की है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button