भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष बने योग चैतन्य
भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालमोहन महाराज ने योग चैतन्य को मुंगेर के जिलाध्यक्ष के पद पर किया मनोनीत
मुंगेर जिले के मोहनपुर गांव स्थित पूर्व मुखिया व चर्चित समाजिक कार्यकर्ता सह फुटबॉल एसोशिएशन के जिला उपाध्यक्ष पूर्वेन्दू नारायण सिंह उर्फ बब्बन सिंह के आवास पर भारतीय पत्रकार संघ की बैठक हुई। मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष लालमोहन महाराज थे।इस अवसर पर उन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा व सम्मान को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा की।उन्होंने कहा कि पत्रकारों को पत्रकारिता के आदर्श और मूल्यों की रक्षा करते हुए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की परिभाषा पर खरा उतरना चाहिए।देश सेवा का संकल्प लेकर सदैव समाज हित व राष्ट्र हित मे कार्य करना चाहिए।पत्रकारों की सुरक्षा व आर्थिक स्थिति को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त किया और कहा कि सूबे की सरकार पत्रकारों की सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर विशेष कानून बनाये और उन्हें आर्थिक रूप से सबल बनाने हेतु योजनाबद्ध रूप से कार्य करे। इसके बाद उन्होंने मुंगेर में पत्रकार हितों की रक्षा हेतु धरहरा प्रखंड़ के ओडाबग़ीचा ग्राम निवासी योग चैतन्य उर्फ बिट्टू सिंंह को जिलाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया।यह कहा कि योग चैतन्य समर्पित भावना से पत्रकारों के लिए कार्य करेंगे।इस अवसर पर पूर्वेन्दू नारायण सिंह ने योग चैतन्य के कार्यों की सराहना की और मुंगेर जिलाध्यक्ष बनने पर हार्दिक बधाई दी।मौके पर छोटू सिंह सहित अन्य गणमान्य पत्रकार मौजूद थे।