भिखारी ठाकुर की 125 वी जयंती मनाई गई
बहुत ही हर्ष की बात है कि भोजपुरी के नाट्य सम्राट और शेक्सपीयर भिखारी ठाकुर की 125 वी जयंती मंगलवार को मनाई गई। इस अवसर पर उनके गाँव कुतुबपुर छपरा बिहार में उनके नाटक का मंचन चला , शाम 4 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो देर रात तक चलता रहा साथ ही साथ भिखारी ठाकुर सम्मान भी दिया गया। यह सम्मान स्वर कोकिला शारदा सिन्हा, लोकगायिका मालिनी अवस्थी , गायिका खुशबू उत्तम सहित अन्य भोजपुरी कलाकारों को समर्पित किया गया।
जनकवि भिखारी ठाकुर लोक साहित्य व संस्कृति महोत्सव 2012 के इस पावन बेले पर उत्तर बिहार की चर्चित ख्याति प्राप्त भोजपुरी गायिका खुशबू उतम को भिखारी ठाकुर सम्मान से नवाजा गया। जिस सम्मान को पाकर खुशबू उतम खासा उत्साहित हुई और वे भोजपुरी धरोहर को और आगे बढ़ाने के लिय प्रयासरत्न है । मौके पर उपस्थित भोजपुरी सम्राट सह विधायक विनय बिहारी जी ने उन्हें सम्मानित किया ।