मशहूर आर.जे. रेखा के दूसरे कविता संग्रह “कोशिश करके देख” का भव्य लोकार्पण हुआ
(लोकार्पण के मौके पर मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि और लेखक, हिंदी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्-कवि एवं उद्भव संस्था के चेयरमैन डॉ. विवेक गौतम, पत्रकार एवं कवयित्री ममता किरण, कवि चंद्रमणि ब्रह्मदत्त, पूर्व मेंबर आयुष मंत्रालय दिनेश उपाध्याय, पद्मभूषण कवि स्वर्गीय गोपाल दास नीरज के सुपुत्र मृगांक प्रभाकर सहित कई प्रतिष्ठित हस्तिया उपस्थित रहे।)
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता , नई दिल्ली,19 अक्टूबर 2024 , सुप्रसिद्ध रेडियो जॉकी, वॉइस ओवर आर्टिस्ट और टीवी एंकर आर.जे.रेखा के दूसरे काव्य संग्रह “कोशिश करके देख” का लोकार्पण दि रॉयल बैंक्वेट, द्वारका सैक्टर-21, दिल्ली में भव्यता से संपन्न हुआ। विभिन्न विषयों पर केंद्रित 80 महत्वपूर्ण कविताओं से सजे दूसरे संकलन के लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि और लेखक, हिंदी अकादमी दिल्ली के उपाध्यक्ष पद्मश्री सुरेंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध वरिष्ठ साहित्यकार लक्ष्मी शंकर बाजपेई, सुप्रसिद्ध शिक्षाविद्-कवि एवं उद्भव संस्था के चेयरमैन डॉ. विवेक गौतम, पत्रकार एवं कवयित्री ममता किरण, कवि चंद्रमणि ब्रह्मदत्त, पूर्व मेंबर आयुष मंत्रालय दिनेश उपाध्याय, पद्मभूषण कवि स्वर्गीय गोपाल दास नीरज के सुपुत्र मृगांक प्रभाकर सहित कई प्रतिष्ठित हस्तिया लोकार्पण के मौके मंच पर उपस्थित थे।
वॉयस आर्टिस्ट मनीष त्रिपाठी और रेडियो उद्घोषक-टीवी एंकर रविन्द्र सिंह ने मंच का संचालन किया किया। इस अवसर पर आर.जे.रेखा के स्कूल टीचर्स, माता-पिता एवं परिवार के सदस्य, रंगोली श्रीवास्तव, अवधेश आर्या सहित आकाशवाणी रेडियो के कई जाने माने अतिथियों, दूरदर्शन के लिए अनेक धारावाहिको का निर्माण कर चुके निर्माता-निर्देशक आनंद गहलोत, अभिनेता कुलदीप शर्मा, सिंगर मनीष बावा और साथ ही देश के अलग अलग कोनों से आकर आर.जे.रेखा के कई फैंस ने भी शिरकत की।
एफ.एम.गोल्ड और बीबीसी से जुड़ी आर.जे. रेखा ने अपनी आवाज़ और उपस्थिति दुनिया के अनेक महत्वपूर्ण आयोजनों और उत्पादों के प्रचार-प्रसार में दी है। उनका प्रथम काव्य संग्रह “मुझसे कहते तो” भी काफी चर्चित रहा है। आर.जे. रेखा ने अपने दूसरे काव्य संग्रह “कोशिश करके देख” के लोकार्पण के मौके पर अभी उपस्थित अतिथियो का आभार व्यक्त किया और कहा की मुझे उम्मीद ही नहीं बल्कि पूर्ण भरोसा है की मेरे दूसरे काव्य संग्रह को भी पहले काव्य संग्रह की तरह पाठको का भरपूर प्यार और सम्मान मिलेगा।