“मिशन जय हिंद” निर्माता-निर्देशक एवं अभिनेता प्रवीण कर्दम की नई देश भक्ति फिल्म जल्द आ रही है
राजू बोहरा / विशेष संवाददाता, “द ग्रेट मास्टर माईड” और “मोहब्बत एक जुनून” के बाद अब “कर्दम फ़िल्म्स” एक और नई फिल्म “मिशन जय हिंद” लेकर आ रहे है। देश भक्ति पर आधारित इस फिल्म ‘मिशन जय हिंद’ की शूटिंग पूर्ण हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस फ़िल्म के लेखक, निर्माता-निर्देशक और मुख्य अभिनेता प्रवीण कर्दम है। फ़िल्म में माफिया किस तरह मासूम लोगो को बेवकुफ बनाकर उन्हें कैसे नशे में ढकेल देते हैं और उन लोगों की मां बेटियों की इज्जत से खेलते हैं जिन्हें एक देश भक्त पुलिस अफसर अंडरकवर प्रवीण उन लोगों को माफिया से बचाता है यही इसकी मुख्य कहानी है।
ये फिल्म एक देश भक्ति का संदेश देती और ये बताती है पुलिस वाले कैसे अपनी जान पे खेल कर लोगो की हिफाजत करते हैं। फिल्म में स्टार कास्ट प्रवीण कर्दम, निहारिका , शक्ति देव, इरशाद राजा, संदीप त्यागी, अजय मुनकिया, अर्जुन देवकर, आरिफ खान, मनमोहन, प्रवीण मातोडकर, संजना, सुदेश हर्षित अनूप आदि है। फ़िल्म के प्लेबैक प्रवीण मातोडकर म्यूजिक जेआर, कैमरामैन राजू पाल मेकअप अजय मुनकिया आदि है।