पहला पन्ना

मुंगेर डीएम ने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराने वाले की अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का दिया आदेश

लालमोहन महाराज,मुंगेर
जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी, मुंगेर निखिल धनराज निप्पाणीकर द्वारा शस्त्र अनुज्ञप्तिधारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की गयी है। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनजर उनके द्वारा ऐसे 600 शस्त्रधारी जिन्होंने अब तक अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया है उनके अनुज्ञप्ति को निलंबित करने का आदेश दिया गया है, वहीं 91 शस्त्रधारियों की अनुज्ञप्ति को रद्द करने की कार्रवाई की गयी है। इन सभी शस्त्रधारियों को तत्काल शस्त्र जमा करने के आदेश दिए गए हैं।
जिला दण्डाधिकारी सह जिलाधिकारी ने बताया कि आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के तहत जिले के सभी शस्त्रधारियों को अपने अपने शस्त्रों के सत्यापन का निदेश दिया गया था, जिनमें लगभग 600 ऐसे अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारी हैं, जिनके द्वारा अपने शस्त्र का सत्यापन नहीं कराया गया है। ऐसे सभी शस्त्रधारियों के अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावे 84 मृतक अनुज्ञप्तिधारी शस्त्रधारी, बैंक के द्वारा पांच/5 अनुज्ञप्ति तथा स्वयं के अनुरोध पर दो/2 शस्त्रधारी के अनुज्ञप्ति को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 81 ऐसे शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी, जिनका NADAL नडाल पोर्टल पर दो-दो बार दर्ज पाया गया, उन्हें भी पोर्टल से हटाने की कार्रवाई की गयी है।
मृत अनुज्ञप्तिधारियों में स्व.लीलानंद कुमार रोड नंबर 6 शास्त्रीनगर, स्व.सुधीर कुमार सिंह फुलवाड़ी शरीफ पटना, स्व.मुस्तफा गुलाम खाजेचक हवेली खड़गपुर, स्व.मो.सफी आलम मिर्जापुर बरदरह, स्व.धनंजय शास्त्रीनगर, स्व.कैलाश यादव बेकापुर, स्व.दिलीप कुमार जमीनडिगरी, स्व.एयनुल हक मिर्जापुर बरदह, स्व.तरूण कुमार चैधरी रतैठा हवेली खड़गपुर, स्व.सुरेश प्रसाद सिंह बड़ी दरियापुर, स्व.वसीमउद्दीन मिर्जापुर बरदह, स्व.खुर्शीद आलम मकवा असरगंज, स्व.रवींद्र प्रसाद सिंह शीतलपुर, स्व.केदारनाथ सिंह दुर्गापुर धरहरा, स्व.मो.बली रहमानी खानकाह, स्व.मोहन लाल शास्त्रीनगर रोड नं. 7, स्व.रवींद्र कुमार मकवा असरगंज, स्व.बलराम सिंह मुश्कीपुर तारापुर, स्व.तसलीम उद्दीन नया टोला बेनीगीर, स्व.फैयाज हुसैन सुजावलपुर, स्व.गोपाल प्रसाद वर्मा बेकापुर, स्व.जय प्रकाश यादव बनैली टेटियाबंबर, स्व.निरंजन कुमार बनैली टेटियाबंबर, स्व.परमानंद बनैली टेटियाबंबर, स्व.अवधेश कुमार बाहाचैकी धरहरा, स्व.ओमप्रकाश चैधरी बेटवन बाजार, स्व.सुधीर प्रसाद शर्मा मकसुसपुर, स्व.सैयद सोहेल हुसैन, लखनपुर तारापुर, स्व.सरयुग मंडल नयागांव मुंगेर, स्व.रामसेवक सिंह बैजलपुर असरगंज, स्व.भगवान दास शर्मा बिंदवारा, स्व.कामेश्वर मंडल घोरघट बरियारपुर सहित अन्य शामिल है।

editor

सदियों से इंसान बेहतरी की तलाश में आगे बढ़ता जा रहा है, तमाम तंत्रों का निर्माण इस बेहतरी के लिए किया गया है। लेकिन कभी-कभी इंसान के हाथों में केंद्रित तंत्र या तो साध्य बन जाता है या व्यक्तिगत मनोइच्छा की पूर्ति का साधन। आकाशीय लोक और इसके इर्द गिर्द बुनी गई अवधाराणाओं का क्रमश: विकास का उदेश्य इंसान के कारवां को आगे बढ़ाना है। हम ज्ञान और विज्ञान की सभी शाखाओं का इस्तेमाल करते हुये उन कांटों को देखने और चुनने का प्रयास करने जा रहे हैं, जो किसी न किसी रूप में इंसानियत के पग में चुभती रही है...यकीनन कुछ कांटे तो हम निकाल ही लेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button