मुंगेर पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन,एक गिरफ्तार
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर एसडीपीओ ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. एसडीपीओ राजेश कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को 27 दिसंबर को गुप्त सूचना मिली थी कि गंगा नदी के पार तारापुर दियारा में ग्राम रेता व मिर्जापुर बरदह के कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध आग्नेयास्त्र का निर्माण किया जा रहा है.
सूचना के सत्यापन एवं त्वरित आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया .जिसमें मुफस्सिल व पूरबसराय थानाध्यक्ष एवं थाना के अन्य पदाधिकारी ,सशस्त्र बल को शामिल किया गया .विशेष टीम द्वारा गंगा नदी के पास तारापुर दियारा क्षेत्र अंतर्गत पहुंचकर देखा गया कि गंडक नदी के किनारे मक्का लगे खेत के बीच कुछ व्यक्ति पुलिस बल को अपनी तरफ आते देखकर भागने का प्रयास करने लगा.जिसे सशस्त्र बल द्वारा पीछा कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया .जबकि पांच व्यक्ति डेंगी के सहारे गंडक नदी होते हुए भाग निकले.
पकडे गए व्यक्ति ने पूछताछ के क्रम में अपना नाम हरिणमार थाना क्षेत्र के रेता गांव निवासी माधव सिंह का पुत्र विनोद कुमार बताया .पकड़े गए विनोद कुमार से पूछताछ के क्रम में फिरार पांच व्यक्तियों की पहचान कर ली गई है . पुलिस बल ने मक्का लगे खेत में खोजबीन के क्रम में 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने के उपकरण चार बेस मशीन, एक ड्रिल मशीन,12 हेक्सा ब्लेड ,दो लकड़ी का बेत एवं हथियार बनाने के अन्य छोटे-छोटे सामान को बरामद किया गया. छापेमारी दल में मुफस्सिल थाना अध्यक्ष चंदन कुमार, पूरब सराय थाना अध्यक्ष सहित अन्य थे।