मुंगेर पुलिस ने खड़गपुर में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन व बरदह से चार तस्कर को अवैध हथियार के साथ किया गिरफ्तार
लालमोहन महाराज मुंगेर
मुंगेर एसपी जेजेरेड्डी के निर्देशानुसार चलाए गए छापेमारी अभियान में जहां खड़गपुर पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया।
वहीं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरदह गांव से अवैध हथियार के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया। मुंगेर एसपी जे जे जे रेड्डी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि 10 अप्रैल को शाम 6:00 बजे खड़गपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि रोशन टोला बड़ी दुर्गा स्थान के पास एक घर में अवैध हथियार का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार छापेमारी दल का गठन किया गया ।जिसमें खड़गपुर थाना के पुलिस पदाधिकारी थाना के सशस्त्र बल एवं अनुमंडल के वज्र बल के साथ कार्रवाई करते हुए जमालपुर थाना क्षेत्र के निवासी इंद्र मिस्त्री के पुत्र सीताराम मिस्त्री को उनके रोशन टोला बड़ी दुर्गा स्थान स्थित किराए के मकान से एक मास्केट, दो देसी कट्टा एवं अवैध हथियार निर्माण के उपकरण एवं पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया । वहीं दूसरी ओर एसपी ने कहा कि मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति हथियार के साथ सुतुर खाना होते हुए बाकर पुर की ओर जा रहे हैं ।सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना अध्यक्ष मुफस्सिल के द्वारा संध्या गश्ती दल एवं थाना सशस्त्र बल के द्वारा बाकरपुर जाने के रास्ते में तेलिया तालाब के पास वाहन जांच की कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जिस क्रम में एक मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्तियों को तीन पिस्टल,6 मैगजीन व एक मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस कांड में बाकरपुर निवासी स्वर्गीय फरमुुद के पुत्र मोहम्मद रब्बानी, नौवागढ़ी के अमीन के पुत्र मोहम्मद भुट्टा ,बरदह निवासी स्वर्गीय तस्लीम के पुत्र फिरोज आलम व मोहम्मद जमशेद को गिरफ्तार किया गया। इस अवसर पर एसडीपीओ सदर राजेश कुमार, खड़गपुर एसडीपीओ राकेश कुमार, खड़गपुर थाना अध्यक्ष नीरज कुमार सहित अन्य थे।