मुंगेर पुलिस ने नक्सलियों की मांद से भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, नक्सली साहित्य सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया
लालमोहन महाराज ,मुंगेर.नक्सलियों का सेफ जोन माने जाने वाला पैसरा जंगल के समीप पैरामिलिट्री फोर्स व जिला पुलिस बलों की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र सहित अन्य आपत्तिजनक सामान हुआ बरामद किया गया।मु
गेर एस पी जे जे रेड्डी के निर्देश पर नक्सलियों के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान में पुलिस ने पैसरा जंगल के समीप डंप किए गए एक जगह पर 18 ग्रेनेड, ऑक्सीजन व गैस सिलेंडर, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद किया।मुंगेर एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पैसरा जंगल के समीप नक्सली के शीर्ष नेता प्रवेश दा,नारायण कोङा,
अरविंद यादव सहित कई अन्य हार्डकोर नक्सली बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही ए एस पी
अभियान कुणाल कुमार के नेतृत्व में एसटीएफ पुलिस ,सीआरपीएफ एवं कोबरा के द्वारा नक्सलियों के संभावित ठिकाने को चारों तरफ से घेर लिया गया । हालांकि पुलिस के आने की भनक मिलते ही नक्सली नौ दो ग्यारह हो गए ।इसी क्रम में हुई छापेमारी मेें लडैयाटाँङ थाना क्षेत्र के पैसरा गांव के समीप डंप किए गए एक जगह पर 18 ग्रेनेड, ऑक्सीजन व गैस सिलेंडर, नक्सली साहित्य सहित अन्य आपत्तिजनक सामान
सामान बरामद किया गया । इस अभियान में उप कमांडेंट 207 बटालियन कोबङा,लङैयाटाङ थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, मुंगेर का नक्सल सेल शामिल था ।यह जानकारी जमालपुर आदर्श थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में एएसपी अभियान कुणाल ने दी।