मुंगेर में कार्यपालक अभियंता की जगह पहुंचे सहायक अभियंता को डीएम ने बाहर का रास्ता दिखाया
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर में अपने ड्यूटी में लापरवाह व कार्यों में अनियमितता बरतने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों के ऊपर अविलंब कारवाई करने वाले बराबर सुर्खियों में रहने वाले डी एम नवीन कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं। विगत दिनों डीएम क्षेत्र भ्रमण के दौरान झौआ बहियार पंचायत के एक विद्यालय में गुटखा खाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए प्रधानाध्यापक पर जमकर बिफर पड़े थे और कारवाई भी हुई थी।
अगामी 4 जुलाई से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को लेकर सोमवार को हुई बैठक में पुुनः अपने कार्यों के प्रति लापरवाह पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को डीएम के द्वारा बैठक से बाहर कर दिए जाने का नजारा देखने को मिला। मुंगेर पुलिस कप्तान जे जे रेड्डी ,ए डी एम अमरेंद्र शाही, डीडीसी संजय कुमार, एसडीएम संजय कुमार, सदर एसडीपीओ राजेश कुमार सहित अन्य विभागों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में समाहरणालय के सभागार में शुरू हुई बैठक में पथ निर्माण विभाग बांका के एक्सक्यूटिव इंजीनियर को नहीं देख डीएम नवीन कुमार ने सहायक अभियंता निहाल नवीन की जमकर क्लास ली और बैठक से बाहर निकलने का आदेश दिया। डीएम का कहना था कि एक्सक्यूटिव इंजीनियर को बैठक में रहना चाहिए और यहां सहायक अभियंता आ गया है । डी एम ने बांका के जिला पदाधिकारी को पत्र निर्गत करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांंवरियों के सुख सुविधा को लेकर क्रियान्वित किए जाने वाले कार्यों की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। डीएम ने मुंगेर सिविल सर्जन पीएम सहाय, खड़गपुर, संग्रामपुर , तारापुर के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस अवसर खड़गपुर एसडीएम, तारापुर एसडीपीओ पंकज कुमार , यूको बैंक के मुख्य प्रबंधक और अग्रणी बैंक के अतिरिक्त प्रभारी गोपाल जी, असिस्टेंट मैनेजर पीयूष आनंद बरियारपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, सफिया सराय ओपी प्रभारी नीरज कुमार ठाकुर सहित अन्य पदाधिकारी थे।