
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले के विभिन्न जगहों में ईद उल फितर हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. जिले के मुंगेर नगर निगम ,धरहरा, जमालपुर सहित अन्य प्रखंडों के मस्जिदों में हजारों लोगों ने नमाज पढ़ी और एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी . ईद उल फितर के महान पर्व पर किला गिर्द शाही मस्जिद में भी ईद की नमाज सैकड़ो लोगों ने अदा की. नमाज अदा करने वालों में सादे लिवास में मुंगेर के पुलिस कप्तान सैयद इमरान मसूद भी थे. इस मौके पर मौलाना अब्दुल्लाह बुखारी ने कहा कि 30 दिनों का रोजा सेहत बनाने में जहां सहायक होता है वहां इबादत और माफी के जरिए आत्म शुद्धि की साधना ईद का त्यौहार है. आखिरी 10 दिनों की एकांतिक साधना आदमी को अहंकार से दूर कर अल्लाह के करीब लाती है. वहीं अन्य मस्जिदों के इमाम ने भी नमाज अदा कराई.वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मुंगेर पुलिस प्रशासन द्वारा ईदगाह के रास्ते में पड़ने वाले चौक चौराहों पर पुलिस बल के जवानों को तैनात किया गया था. ईदगाह के आसपास मेला लगा हुआ था अपने परिजन के साथ ईदगाह पहुंचे बच्चों ने नमाज के बाद गुब्बारे ,खेल- खिलौने की जमकर खरीदारी की। सज धज कर आए बच्चे आकर्षण का केंद्र बने रहे. बच्चों ने खाने-पीने की चीजों का भी आनंद लिया. मुंगेर एसडीम शैलेंद्र कुमार सिंह भी विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे .उन्होंने भी ईद की हार्दिक शुभकामनाएं दी. वहीं भी आई पी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुंगेर निवासी जफर अहमद के आवास पर भी ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. ईद मिलन समारोह में पहुंचे राजद नेता दिवाकर यादव ,पंकज यादव, मुन्ना सिंह, मंटू शर्मा सहित दर्जनों राजद नेताओं ने एक दूसरे से गले मिल कर ईद की शुभकामनाएं दी . वहीं सपा जिला अध्यक्ष पप्पू यादव भी ईदगाह पहुंचे और मुस्लिम भाइयों से गले मिल ईद की बधाई देते हुए कहा कि ईद कौमी तंजीम और राष्ट्र के धर्मनिरपेक्षता व अखंडता का प्रतीक है जो शांति भाईचारे और प्रेम का पैगाम देती है.