मुंगेर में बीपीएससी 67 वीं की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा संपन्न

0
32
  • लालमोहन महाराज, मुंगेर ।मुंगेर के उपेंद्र ट्रेनिंग हाई स्कूल,टाउन हाई स्कूल, मॉडल हाई स्कूल सहित अन्य कई केंद्रों पर बी पी एस सी की परीक्षा आयोजित की गई ।राजकीय बैद्यनाथ गर्ल हाई स्कूल में बीपीएससी 67 वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न हुआ. केंद्र अधीक्षक सह प्राचार्य कुंदन कुमार व दंडाधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य पुलिस बलों की निगरानी में शुरू हुई परीक्षा में 320 परीक्षार्थियों की जगह 206 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 114 अनुपस्थित थे। सहरसा, धनबाद सहित कई अन्य जिलों से पहुंचे परीक्षार्थियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए सैनिटाइज किया गया। इसके बाद मास्क उपलब्ध कराया गया। अपराह्न12:00 बजे से शुरू हुई परीक्षा अपराह्न 14:00 बजे तक चली। वही विधि व्यवस्था व केंद्रों में परीक्षा के सफल संचालन को लेकर एडीएम विद्यानंद सिंह, एसडीएम खुशबू गुप्ता व नंद जी प्रसाद ड्यूटी में तैनात थे । कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण माहौल में हुई परीक्षा देकर निकले सभी परीक्षार्थी काफी खुश नजर आए। परीक्षार्थियों का कहना था तैयारी के अनुसार ही सवाल पूछे गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here