मुंगेर में भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ 9 आग्नेयास्त्र तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा
हथियार तस्कर के पास से एक राइफल भी हुआ बरामद
लालमोहन महाराज ,मुंगेर
जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध हथियारों की एक बड़ी खेप की खरीदारी करने पहुंचे 09 हथियार तस्कर को पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मुंगेर एसपी जेजेरेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आग्नेयास्त्र तस्कर कासिम बाजार थाना अंतर्गत मक्ससपुर निवासी सचिन विश्वकर्मा के घर पर एकत्रित होकर अवैध आग्नेयास्त्र की खरीदारी करेंगे। सूचना मिलते ही कासिम बाजार थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया ।छापेमारी दल द्वारा सूचना के सत्यापन एवं अग्रेतर कार्रवाई हेतु बिन्दवारा मोड़ के पास चलाए गए चेकिंग अभियान के दौरान रात्रि 9:30 बजे कासिम बाजार थाना क्षेत्र में प्रवेश करते हुए एक उजले रंग के कार को चेकिंग के लिए रोका गया। चेकिंग के दौरान कार में सवार व्यक्तियों ने अपना नाम क्रमशः कुणाल कुमार एवं ऋषिकेश कुमार बताया । तलाशी के दौरान दोनों की हुई विधिवत तलाशी के क्रम में कुणाल कुमार के पास से दो मोबाइल ₹2000 नगद एवं ऋषिकेश कुमार के पास से दो मोबाइल तथा कार की डिक्की में कटा हुआ स्पेस टायर मिला। जिसमें रखे हुए 7.65 एमएम का दो पिस्टल ,4 मैगजीन एवं कारतूस जप्त किया गया। पूछताछ के क्रम में कुणाल कुमार के द्वारा बताया गया कि शर्मा टोला के सचिन विश्वकर्मा से ₹70000 में आग्नेयास्त्र खरीद कर ले जा रहे हैं। कुणाल कुमार के द्वारा बताए निशानदेही पर सचिन विश्वकर्मा घर पर छापेमारी की गई । छापेमारी के क्रम में भाभी शर्मा के किराए के मकान के एक कमरा से आग्नेयास्त्र ,मोबाइल एवं अन्य सामान जप्त किया गया। इसके पश्चात सचिन कुमार से पूछताछ करने पर और उसके द्वारा बताया गया कि मक्ससपुर में राजा शर्मा एवं मलयपुर के गोल्डन कुमार के साथ मिलकर हथियार की खरीद बिक्री करते हैं तथा हथियार में खराबी आने पर ग्राहक के हथियार की मरम्मत थी मुंगेर जिले के मक्ससपुर निवासी प्रवीण शर्मा से करवाते हैं ।वर्तमान में मनसरी तले निवासी बिरू राम भी हथियार तस्करी करता है। सचिन कुमार के बयान के आधार पर राजा शर्मा के घर पर छापेमारी एवं तलाशी की कार्रवाई की गई ।तलाशी के क्रम में आग्ने यास्त्र, मैगजीन ,नगद राशि एवं मोबाइल जप्त किया गया ।तत्पश्चात सचिन कुमार के बयान के आधार पर ही प्रवीण कुमार शर्मा के घर पर छापेमारी व तलाशी की कार्रवाई की गई। तलाशी के क्रम में अर्ध निर्मित मैगजीन ,मोबाइल इत्यादि सामग्री बरामद किया गया। तस्करों के पास से 3 बी बीएम पिस्टल तीन देसी पिस्टल, एक कट्टा, एक रिवाल्वर ,एक राइफल ,57 जिंदा कारतूस, 19 खोखा, 14 मैगजीन ,12 अर्ध निर्मित मैगजीन, 10 मोबाइल ,₹26000 नगद राशि बीआर 11 एडब्ल्यू 80 70 नंबर वाली एक कार सहित आग्ने यास्त्र निर्माण से संबंधित अन्य सामग्री बरामद किया गया। वही इस कांड में पूर्णिया जिले के संत कबीर नगर निवासी अरुण सिंह के पुत्र कुणाल कुमार, सहरसा जिले के न्यू कॉलोनी निवासी सुधीर वर्मा के पुत्र ऋषिकेश कुमार, मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मक्ससपुर निवासी उदय विश्वकर्मा के पुत्र सचिन कुमार, मक्ससपुर निवासी दीपक शर्मा के पुत्र राजा कुमार शर्मा, स्वर्गीय बैजनाथ प्रसाद शर्मा के पुत्र प्रवीण कुमार शर्मा ,मंसरी तले निवासी वासुदेव राम के पुत्र वीरू कुमार राम ,जमुई जिला के मलयपुर निवासी अशोक सिंह के पुत्र गोल्डन कुमार ,मुंगेर जिले के टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के शिव नगर निवासी शिवचरण मंडल के पुत्र राकेश कुमार ,तारापुर थाना क्षेत्र के खेड़ा डोरान गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र चंदन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।