
मुंगेर में मौलवी की 14 वर्षीय पुत्री की नृशंस हत्या
लालमोहन महाराज, मुंगेर
मुंगेर जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में अपराधी बेलगाम हो चुके हैं.होली में मुफस्सिल थाना के ए एस आई संतोष कुमार सिंह की भी अपराधियों ने पुलिस की मौजूदगी में हत्या कर दी थी. शुक्रवार को भी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेनीगीर नया टोला निवासी मौलवी मो फखरुद्दीन की 14 वर्षीय पुत्री समीरा परवीन की अपराधियों ने कुल्हाड़ी से गले व सिर के ऊपर लगातार प्रहार कर नृशंस हत्या कर दी. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही आसपास के मृतका के परिजन लहूलुहान अवस्था में समीरा प्रवीण को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया .जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सदर अस्पताल पहुंचे मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि समीरा परवीन के ऊपर तेज धारदार हथियार से हमला किया गया है . एफ एस एल टीम भी घटना स्थल पर पहुंची हुई है. घटनास्थल पर पुलिस पदाधिका रियों की टीम मामले की छानबीन कर रही है. इस कांड का शीघ्र उद्भेदन किया जाएगा. पत्रकारों के द्वारा पूछे गए सवाल “क्या बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है . एसपी ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा . मेडिकल जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा . वही इस कांड को लेकर स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आशंका जताई जा रही है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद अपराधियों ने उसे मौत के घाट उतारा है. बहर हाल जो भी हो मुंगेर में लगातार हो रही हत्या से ओम लोग डरे व सहमें हुए हैं. वह इस घटना के बाद राजद के वरीय नेता मंटू शर्मा ने कहा कि अपराधी बेलगाम हो चुके हैं . सरकार के ऑफिसर तमाशबीन हुए हैं .उन्होंने हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग की है.